Mon, Jun 16, 2025
Whatsapp

दिल्ली जा रही रेलगाड़ी में अचानक लग गई आग, हादसे के बाद ट्रेन को धक्का मारने लगे लोग

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 05th 2022 02:34 PM
दिल्ली जा रही रेलगाड़ी में अचानक लग गई आग, हादसे के बाद ट्रेन को धक्का मारने लगे लोग

दिल्ली जा रही रेलगाड़ी में अचानक लग गई आग, हादसे के बाद ट्रेन को धक्का मारने लगे लोग

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के दौराला रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह उस समय हाहाकार मच गया, जब अचानक ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई। गनीमत रही की यात्रियों ने समय रहते ही ट्रेन से उतरकर अपनी जान बचाई। वहीं इस दौरान स्टेशन के आसपास भी अफरी-तफरी मच गई। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होने से कोच में आग लगी है। गनीमत यह रही कि ट्रेन दौराला स्टेशन पर खड़ी थी। अगर चलती ट्रेन में आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था।  

ट्रेन में जब आग लगी तो सबसे पहले कोच को अलग किया गया। इस दौरान कुछ यात्री कोच को अलग करने के लिए ट्रेन को धक्का लगाते नजर आए। बताया जा रहा है कि सकौती स्टेशन पहुंचने पर एक बोगी से बदबू आने लगी और धुआं उठने लगा जिसके बाद ट्रेन को मेरठ के दौराला स्टेशन पर रोक दिया गया। इतनी देर में आग ने तीन बोगियों को चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि तब तक ट्रेन की सभी बोगियों से यात्री उतर चुके थे। ਮੇਰਠ-ਦੇ-ਦੌਰਾਲਾ-ਸਟੇਸ਼ਨ-'ਤੇ-ਟਰੇਨ-'ਚ-ਲੱਗੀ-ਅੱਗ,-ਕਈ-ਟ੍ਰੇਨਾਂ-ਹੋਈਆਂ-ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए पहले ट्रेन की इलेक्ट्रिक लाइन काट दी। इसके बाद लोगों के साथ ट्रेन में धक्का लगाकर आग लगी बोगियों को काटकर अलग किया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं, DRM डिंपी गर्ग ने कहा कि जांच के लिए SEG कमिटी गठित की गई है। ਮੇਰਠ-ਦੇ-ਦੌਰਾਲਾ-ਸਟੇਸ਼ਨ-'ਤੇ-ਟਰੇਨ-'ਚ-ਲੱਗੀ-ਅੱਗ,-ਕਈ-ਟ੍ਰੇਨਾਂ-ਹੋਈਆਂ-ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ मेरठ के चीफ फायर ऑफिसर संतोष कुमार ने कहा कि सुबह 7:39 बजे सूचना मिली की दौराला स्टेशन पर एक ट्रेन में आग लग गई है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि संभवत शार्ट सर्किट से आग लगी है। ਮੇਰਠ-ਦੇ-ਦੌਰਾਲਾ-ਸਟੇਸ਼ਨ-'ਤੇ-ਟਰੇਨ-'ਚ-ਲੱਗੀ-ਅੱਗ,-ਕਈ-ਟ੍ਰੇਨਾਂ-ਹੋਈਆਂ-ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK