दिल्ली जा रही रेलगाड़ी में अचानक लग गई आग, हादसे के बाद ट्रेन को धक्का मारने लगे लोग
उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के दौराला रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह उस समय हाहाकार मच गया, जब अचानक ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई। गनीमत रही की यात्रियों ने समय रहते ही ट्रेन से उतरकर अपनी जान बचाई। वहीं इस दौरान स्टेशन के आसपास भी अफरी-तफरी मच गई। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होने से कोच में आग लगी है। गनीमत यह रही कि ट्रेन दौराला स्टेशन पर खड़ी थी। अगर चलती ट्रेन में आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
ट्रेन में जब आग लगी तो सबसे पहले कोच को अलग किया गया। इस दौरान कुछ यात्री कोच को अलग करने के लिए ट्रेन को धक्का लगाते नजर आए। बताया जा रहा है कि सकौती स्टेशन पहुंचने पर एक बोगी से बदबू आने लगी और धुआं उठने लगा जिसके बाद ट्रेन को मेरठ के दौराला स्टेशन पर रोक दिया गया। इतनी देर में आग ने तीन बोगियों को चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि तब तक ट्रेन की सभी बोगियों से यात्री उतर चुके थे।#WATCH | Uttar Pradesh: Fire broke out in engine & two compartments of a Saharanpur-Delhi train, at Daurala railway station near Meerut. Passengers push the train in a bid to separate the rest of the compartments from the engine and two compartments on which the fire broke out. pic.twitter.com/Vp2sCcLFsd — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 5, 2022