Advertisment

एयरपोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप

author-image
Arvind Kumar
New Update
एयरपोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप
Advertisment
नई दिल्ली
Advertisment
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर करोड़ों की ड्रग के साथ दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। एनटेबे से दोहा होकर दोनों यात्री उड़ान संख्या क्यूआर-578 से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। संदेह के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर दोनों यात्रियों के बैग चेक किए। publive-image IGI Airport Delhi एयरपोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप तलाशी के दौरान, कुल 51 पाउच, जिसमें
Advertisment
9.8 किलोग्राम (लगभग) सफ़ेद पाउडर पदार्थ मिला, जो कि नशीले पदार्थ होने का संदेह था। जब इस सामग्री का डायग्नोस्टिक परीक्षण किया गया, तो प्रथम दृष्टया इसमें हेरोइन की मात्रा शामिल पाई गई, जिसकी कीमत करीब 68 करोड़ रुपये थी। publive-image IGI Airport Delhi एयरपोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप जांच से स्पष्ट है कि यात्रियों ने एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 8 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है और दोनों ने धारा 21, धारा 23 और एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 29 और सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत दंडनीय अपराध किया है। यह भी पढ़ें- 
Advertisment
26 जनवरी की परेड के लिए हजारों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर बॉर्डर पर पहुंचे किसान यह भी पढ़ें- आंदोलन में जान गवां चुके किसानों के परिवार को नौकरी दे हरियाणा सरकार: हुड्डा IGI Airport Delhi एयरपोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप देश के किसी भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ी गई हेरोइन / नशीले पदार्थों की यह सबसे बड़ी मात्रा है। इस संबंध आगे की जांच जारी है। -
igi-airport-delhi two-foreign-nationals-held heroin-recovered-at-delhi passenger-held-at-airport
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment