Thu, Dec 12, 2024
Whatsapp

land on moon: यूपी के युवक को मिली चांद की नागरिकता, खरीदी एक एकड़ जमीन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 03rd 2022 03:57 PM
land on moon: यूपी के युवक को मिली चांद की नागरिकता, खरीदी एक एकड़ जमीन

land on moon: यूपी के युवक को मिली चांद की नागरिकता, खरीदी एक एकड़ जमीन

यूपी के फतेहपुर जिले के रहने वाले एक युवक ने चांद पर जमीन खरीदी है। युवक ने यह जमीन चांद की ऑफिशियल वेबसाइट लूना सोसाइटी इंटरनेशनल से खरीदी है। डिक्लेरेशन सिटीजनशिप लेटर के साथ ही युवक ने प्रॉपर्टी का कागज भी हासिल कर लिया है। अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के दौरान चाँद पर जमीन खरीदने की बात काफी चर्चा पर आई थी जिसके बाद युवक ने भी मन बना लिया था और वेबसाइट के माध्यम से चाँद पर जमीन खरीदकर अपना सपना पूरा किया। युवक के मुताबिक अब आसानी से कोई भी चाँद पर जमीन (land on moon) खरीद सकता है। land on moon,  citizenship of moon, luna society, citizenship of  moon 158 डालर में खरीदी जमीन फतेहपुर जिले के शहर स्थित गौतम नगर मोहल्ले का रहने वाले डिकेश कुमार उर्फ बच्चा भईया प्रापर्टी डीलर हैं। डिकेश ने बताया कि उन्होंने चांद की ऑफिशियल लूना सोसाइटी वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म फिलअप करके आवेदन किया था। इसके बाद सोसाइटी की तरफ से निर्धारित जमीन की कीमत को जमा कराया गया और उसके बाद जमीन के दस्तावेजों के साथ साथ कई अधिकार दिए गए हैं। land on moon,  citizenship of moon, luna society, citizenship of  moon लंबे प्रयास के बाद युवक 158 डालर (लभगभ 12 हजार रुपये) खर्च करते हुए चांद की ऑफिसियल वेबसाइट लूना सोसाइटी से जमीन खरीद ली और युवक को चांद की नागरिकता भी मिल गई है। युवक ने बताया कि बिहार के एक व्यापारी ने भी ऑनलाइन आवेदन कर जमीन खरीदी है। land on moon,  citizenship of moon, luna society, citizenship of  moon लूना सोसाइटी एक कंपनी है जो चांद पर जमीन सेल करती है। जब उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर गया तो पता चला के आप पैसे खर्च करके अपना सपना पूरा कर सकते हैं। मैंने देखा तो 2 जमीन उपलब्ध थी जिसमें से एक खरीद ली। डेढ़ महीने बाद डॉक्यूमेंट्स भी आ गए हैं। वहां पर एक एकड़ जमीन खरीदी है। डीकेश के मुताबिक, सोसाइटी की तरफ से बोर्डिंग पास और टिकट भी उपलब्ध कराया गया है और भविष्य में कभी उन्हें चांद पर जाना होगा तो वह जरूर जाएंगे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK