Sat, May 11, 2024
Whatsapp

प्रदेश में जल्द होगी 450 नियमित डॉक्टर्स की भर्ती

Written by  Arvind Kumar -- January 05th 2020 10:56 AM -- Updated: January 05th 2020 10:59 AM
प्रदेश में जल्द होगी 450 नियमित डॉक्टर्स की भर्ती

प्रदेश में जल्द होगी 450 नियमित डॉक्टर्स की भर्ती

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए करीब 450 नियमित डॉक्टर्स की भर्ती की जाएगी। इसके लिए प्रतिदिन वॉक इन इंटरव्यू की व्यवस्था की गई है। [caption id="attachment_376269" align="aligncenter" width="700"]450 Regular Doctors will be recruited soon in Haryana प्रदेश में जल्द होगी 450 नियमित डॉक्टर्स की भर्ती[/caption] इस संबंध में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर सूरजभान कंबोज ने बताया कि चिकित्सकों के इंटरव्यू के लिए सभी कार्य दिवसों के दौरान स्वास्थ्य भवन सेक्टर 6 पंचकूला में 11:00 बजे का समय रखा गया है। इस बारे में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट http://haryanahealth.nic.in पर उपलब्ध करवाई गई है, जहां आवेदन करने हेतु फॉर्म एवं सभी हिदायतें दी गई है।

उम्मीदवारों को अलग से कॉल लेटर नहीं भेजे जाएंगे, इसलिए आवेदकों को नियमित आधार पर वेबसाइट देखते रहना चाहिए। यह भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला की सोच गलत इसलिए पार्टी से निकाला: ओपी चौटाला डॉक्टर कंबोज ने बताया कि नियमित आधार पर भरे जाने वाले इन चिकित्सको के पदों हेतु आरक्षण का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के लिए 87, अनुसूचित जाति के लिए 290, बीसीए के लिए 17, बीसीबी के लिए 8, ईएसएम के 28 तथा ईडब्लूएस के 17 पद आरक्षित हैं। इनमें पीएच के 53 तथा ईएसपी के 5 पदों हेतु होरिजेंटल व वर्टिकल आरक्षण की व्यवस्था शामिल है। आरक्षण का लाभ हरियाणा के मूल निवासी ही उठा सकते हैं। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...