पंजाब के भावी सीएम भगवंत मान ने आज पंजाब के लोगों को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया। इससे पहले आज सुबह करीब साढ़े दस बजे उन्होंने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की दो तिहाई बहुमत से जीत के बाद राज्य में सरकार बनाने का दावा किया।

भगवंत मान 16 मार्च को पंजाब के अगले मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। नई सरकार के गठन से पहले गवर्नेंस को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। इन सबके बीच भगवंत मान ने विधायक दल की बैठक में ये साफ कर दिया कि सरकार गांव, मोहल्ले और वार्ड से चलेगी।

पंजाब में सरकार गठन से पहले भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर पंजाब में मोहल्ला गवर्नेंस के संकेत दिए हैं। भगवंत मान ने 11 मार्च को विधायक दल की बैठक में साफ कहा कि विधायक और अधिकारी अपनी गतिविधियों को गांव की ओर शिफ्ट करें। आम आदमी पार्टी को वोट देने वालों को उनके दरवाजे पर सुविधाएं दी जाएं।

विधायक दल की बैठक में भगवंत मान ने कहा कि मैं इसे लेकर सख्त हूं। आप चंडीगढ़ में नहीं रहोगे। हम वार्ड और मोहल्ला की सरकार देंगे। पंजाब सरकार में मुख्यमंत्री समेत कुल 17 मंत्री बनाए जाने हैं। भगवंत मान ने विधायकों को लॉबिंग नहीं करने का संदेश दिया और कहा कि हम मैं सभी विधायकों को मंत्री की ही तरह ट्रीट करूंगा।

बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर जीत हासिल की है। जीत हासिल करने के बाद पिछले कल भगवंत मान ने कहा था कि आज की युवा पीढ़ी के हाथों में नशे के इंजेक्शन हैं। युवा आज हताश हो चुका है। उनके पास रोजगार नहीं है। इसलिए वो उनके हाथों से इंजेक्शन छुड़वा कर रोजगार देंगे। मान ने कहा कि जनता ने अपनी जिम्मेदारी निभा दी और अब मेरी बारी है। बस जनता को मुझ पर यकीन करना होगा। धीरे-धीरे पंजाब को पटरी पर लाएंगे। आपको एक महीने में फर्क नजर आएगा।