Sat, Jun 14, 2025
Whatsapp

राज्यपाल से भगवंत मान ने की मुलाकात, सरकार बनाने का दावा किया पेश

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 12th 2022 11:35 AM -- Updated: March 12th 2022 02:11 PM
राज्यपाल से भगवंत मान ने की मुलाकात, सरकार बनाने का दावा किया पेश

राज्यपाल से भगवंत मान ने की मुलाकात, सरकार बनाने का दावा किया पेश

पंजाब के भावी सीएम भगवंत मान ने आज पंजाब के लोगों को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया। इससे पहले आज सुबह करीब साढ़े दस बजे उन्होंने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की दो तिहाई बहुमत से जीत के बाद राज्य में सरकार बनाने का दावा किया।

भगवंत मान 16 मार्च को पंजाब के अगले मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। नई सरकार के गठन से पहले गवर्नेंस को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। इन सबके बीच भगवंत मान ने विधायक दल की बैठक में ये साफ कर दिया कि सरकार गांव, मोहल्ले और वार्ड से चलेगी। Bhagwant Mann stakes claim to form govt in Punjab; will take oath on March 16 पंजाब में सरकार गठन से पहले भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर पंजाब में मोहल्ला गवर्नेंस के संकेत दिए हैं। भगवंत मान ने 11 मार्च को विधायक दल की बैठक में साफ कहा कि विधायक और अधिकारी अपनी गतिविधियों को गांव की ओर शिफ्ट करें। आम आदमी पार्टी को वोट देने वालों को उनके दरवाजे पर सुविधाएं दी जाएं। विधायक दल की बैठक में भगवंत मान ने कहा कि मैं इसे लेकर सख्त हूं। आप चंडीगढ़ में नहीं रहोगे। हम वार्ड और मोहल्ला की सरकार देंगे। पंजाब सरकार में मुख्यमंत्री समेत कुल 17 मंत्री बनाए जाने हैं। भगवंत मान ने विधायकों को लॉबिंग नहीं करने का संदेश दिया और कहा कि हम मैं सभी विधायकों को मंत्री की ही तरह ट्रीट करूंगा। Bhagwant Mann stakes claim to form govt in Punjab; will take oath on March 16 बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर जीत हासिल की है। जीत हासिल करने के बाद पिछले कल भगवंत मान ने कहा था कि आज की युवा पीढ़ी के हाथों में नशे के इंजेक्शन हैं। युवा आज हताश हो चुका है। उनके पास रोजगार नहीं है। इसलिए वो उनके हाथों से इंजेक्शन छुड़वा कर रोजगार देंगे। मान ने कहा कि जनता ने अपनी जिम्मेदारी निभा दी और अब मेरी बारी है। बस जनता को मुझ पर यकीन करना होगा। धीरे-धीरे पंजाब को पटरी पर लाएंगे। आपको एक महीने में फर्क नजर आएगा।  

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK