कोरोना के चलते JEE (मेन) की परीक्षा स्थगित

By  Arvind Kumar April 18th 2021 11:14 AM

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए JEE(मेन) की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक नई तारीख की घोषणा परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी।

इससे पहले सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया और अब JEE (मेन) की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है।

JEE Main postponed कोरोना के चलते JEE (मेन) की परीक्षा स्थगित

गौरतलब है कि भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है।

JEE Main postponed कोरोना के चलते JEE (मेन) की परीक्षा स्थगित

यह भी पढ़ें- बॉर्डर पर नहीं रोके जाएंगे पर्यटक और हिमाचली, रिपोर्ट लाना जरूरी: सीएम

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़: अब वर्कप्लेस पर लगा सकेंगे टीका, करना होगा ये काम

कोरोना के चलते JEE (मेन) की परीक्षा स्थगित

1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है।

Related Post