करनाल मिनी सचिवालय के सरल केंद्र से 25 लाख की चोरी

करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस घटना को लेकर सरल केंद्र के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।

By  Shivesh jha March 6th 2023 12:21 PM

करनाल मिनी सचिवालय के भूतल पर स्थित सरकारी संचालित सरल केंद्र से अज्ञात बदमाशों ने करीब 25 लाख रुपये की चोरी कर ली है। पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार और गुरुवार की रात की है। 

मामले के बाद फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अनुमंडल कार्यालय में तैनात एमआरसी व डीएलसी मनोज कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बुधवार को एक कर्मचारी बैंक में राशि जमा कराने गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से पैसा जमा नहीं हो सका। जिसके चलते उन्होंने कैश लॉकर में रख दिया था।

उन्होंने बताया कि दूसरे दिन स्ट्रांग रूम का ताला खुला व नकदी गायब मिली। हालांकि दफ्तर के अंदर या बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे थे लेकिन कैमरों का डीवीआर चोर उठा ले गए। पुलिस की टीमें आसपास लगे कैमरों को खंगाल रही हैं ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की आवाजाही पर नजर रखी जा सके।

करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस घटना को लेकर सरल केंद्र के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस को शक है कि पूरी रेकी के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्हें किसी अंदरूनी व्यक्ति के शामिल होने की भी आशंका है। सरल केंद्र भवन के भूतल पर चलाया जा रहा है जहां डीसी, एसपी, एडीसी, एसडीएम और अन्य जिला अधिकारियों के कार्यालय स्थित हैं।

Related Post