सर्वदलीय बैठक में लिया गया सर्वसम्मत सकंल्प, श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी गरिमापूर्ण ढंग से मनेगा, 8 नवंबर को रोड़ी से शुरू होगी पहली यात्रा
चंडीगढ़: नौवें सिख गुरु एवं हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के भव्य आयोजन के लिए सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने इस पावन अवसर को मर्यादापूर्ण और गरिमापूर्ण ढंग से मनाने का संकल्प लिया गया।

इस मौके पर बैठक में बताया गया कि आयोजन के दौरान प्रदेश में चार प्रमुख यात्राएं निकाली जाएंगी, जिनमें पहली यात्रा सिरसा के रोड़ी से 8 नवंबर को आरंभ होगी। यह यात्राएं उन स्थलों से गुजरेंगी जहां-जहां गुरु साहिबान के चरण पड़े। सुझाव दिया गया कि क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों को भी यात्राओं से जोड़ा जाए और मुख्य आयोजन में 350 कन्याओं द्वारा गुरु कीर्तन किया जाए।

हिंद की चादर, धर्म, मानवता और राष्ट्र की रक्षा के प्रतीक श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी दलों से आह्वान किया गया कि गुरु साहिब के 350वें शहीदी दिवस को हम सब मिलकर एक बड़े, ऐतिहासिक और गरिमामय स्तर पर सफल बनाएं।

सीएम सैनी ने इस मौके पर कहा कि गुरु तेग़ बहादुर जी का बलिदान न केवल भारत, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने धर्म की स्वतंत्रता, निष्ठा और मानव मूल्यों की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। उनका जीवन संदेश आज भी हमें एकता, सहिष्णुता और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। सीएम ने सभी दलों से अनुरोध किया कि सभी राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन इस महोत्सव को जन-जन का उत्सव बनाने में सहयोग करें.
- PTC NEWS