Sun, Nov 9, 2025
Whatsapp

धान खरीद में गड़बड़ी पर मंत्री अरविंद शर्मा का कड़ा एक्शन, हैफेड के डीएम को किया निलंबित, और अधिकारियों पर भी गिर सकती है गाज !

करनाल और तरावड़ी मंडियों में धान खरीद में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पहले ही कई अधिकारी नप चुके हैं। फूड एंड सप्लाई विभाग के 4 इंस्पेक्टर, 1 सब इंस्पेक्टर,तरावड़ी मार्केट कमेटी के सचिव संजीव सचदेवा,करनाल मंडी की सचिव आशा रानी, 2 मंडी सुपरवाइजर, 1 ऑक्शन रिकॉर्डर और 3 ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है

Reported by:  Vaishali Chowdhury  Edited by:  Baishali -- November 05th 2025 12:25 PM
धान खरीद में गड़बड़ी पर मंत्री अरविंद शर्मा का कड़ा एक्शन, हैफेड के डीएम को किया निलंबित, और अधिकारियों पर भी गिर सकती है गाज !

धान खरीद में गड़बड़ी पर मंत्री अरविंद शर्मा का कड़ा एक्शन, हैफेड के डीएम को किया निलंबित, और अधिकारियों पर भी गिर सकती है गाज !

करनाल:  जिले में सरकारी धान घोटाले का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। धान खरीद में हुई गड़बड़ी के बाद अब हैफेड विभाग में बड़ा एक्शन लिया गया है। विभाग के प्रबंध निदेशक ने जिला प्रबंधक (डीएम) अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

करनाल और तरावड़ी मंडियों में धान खरीद में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पहले ही कई अधिकारी नप चुके हैं। फूड एंड सप्लाई विभाग के 4 इंस्पेक्टर, 1 सब इंस्पेक्टर,तरावड़ी मार्केट कमेटी के सचिव संजीव सचदेवा,करनाल मंडी की सचिव आशा रानी, 2 मंडी सुपरवाइजर, 1 ऑक्शन रिकॉर्डर और 3 ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।


अब हैफेड के जिला प्रबंधक अमित कुमार पर भी गाज गिरी है। सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में और भी अधिकारियों पर कार्रवाई की संभावना है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK