Thu, Nov 13, 2025
Whatsapp

माफिया की दबंगई, दादरी में पुलिस टीम पर कार सवार गुंडों ने किया हमला, सरकारी पिस्टल छीन कर हुए फ़रार, जांच जारी

एसडीएम योगेश सैनी अपनी टीम, गनमैन सिपाही मुकेश, एसएमजी संदीप, बिजेंद्र और चालक मंजीत के साथ चेकिंग शनिवार रात को गांव मानकावास के समीप ओवरलोडिंग वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने एसडीएम की टीम पर हमला कर दिया

Reported by:  Pradeep Sahu  Edited by:  Baishali -- November 04th 2025 11:38 AM
माफिया की दबंगई,  दादरी में पुलिस टीम पर कार सवार गुंडों ने किया हमला, सरकारी पिस्टल छीन कर हुए फ़रार, जांच जारी

माफिया की दबंगई, दादरी में पुलिस टीम पर कार सवार गुंडों ने किया हमला, सरकारी पिस्टल छीन कर हुए फ़रार, जांच जारी

चरखी दादरी: प्रदेश में ओवरलोड वाहन माफिया अब कानून के रखवालों पर सीधे हमला करने से भी नहीं चूक रहे। शनिवार रात चरखी दादरी में ओवरलोड वाहनों की जांच कर रही एसडीएम योगेश सैनी की टीम पर बोलेरो और थार में सवार युवकों ने हमला कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने एसडीएम के सरकारी गनमैन की पिस्टल छीनकर दो फायर किए, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। हमले में एसडीएम बाल-बाल बच गए।




बता दें कि एसडीएम योगेश सैनी अपनी टीम, गनमैन सिपाही मुकेश, एसएमजी संदीप, बिजेंद्र और चालक मंजीत के साथ चेकिंग शनिवार रात को गांव मानकावास के समीप ओवरलोडिंग वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने एसडीएम की टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने गनमैन को पकड़कर लात-घूंसे मारे, वर्दी फाड़ दी और सरकारी पिस्तौल छीन ली। भागते हुए उन्होंने दो गोलियां दागीं, लेकिन गनमैन बाल-बाल बच गया। बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।



सदर पुलिस थाना प्रभारी सतवीर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों वाहनों को जब्त किया। पुलिस ने संदीप उर्फ गोलिया और विकास उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे सरकारी पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद हुए। वहीं दो अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK