जनकल्याण के लिए CM खट्टर के 51 उपहारों की हुई नीलामी, मिले 1.14 करोड़ रुपये

नीलामी का पैसा केवल समाज की भलाई के लिए खर्च किया जाएगा। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान मुख्य सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि उपहार पोर्टल पर नीलामी के लिए रखे गए कुल 51 उपहारों की कीमत 1,14,95,000 रुपये रही।

By  Shivesh jha March 6th 2023 01:34 PM

हरियाणा सरकार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मिले 51 उपहारों की ई-नीलामी से 1.14 करोड़ रुपये मिले हैं। इनमें 21 लाख रुपये में खट्टर की 3डी मॉडल की मूर्ति भी शामिल है। इसके अलावा कामाख्या मंदिर, राम जन्मभूमि मंदिर तथा अर्जुन के रथ की मूर्तियां भी नीलाम की गई।

नीलामी का पैसा केवल समाज की भलाई के लिए खर्च किया जाएगा। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान मुख्य सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि उपहार पोर्टल पर नीलामी के लिए रखे गए कुल 51 उपहारों की कीमत 1,14,95,000 रुपये रही।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा बनाए गए सीएम उपहार पोर्टल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राप्त उपहारों की नीलामी और जन कल्याण के लिए दान का उपयोग करने के विचार से प्रेरित होकर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। 

हरियाणा में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने इस तरह की पहल करते हुए साबित कर दिया है कि हर हरियाणवी उनके परिवार का सदस्य है। उपहारों की नीलामी से प्राप्त राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर जनकल्याण कार्यों में खर्च किया जाएगा।

पहले चरण में 28 फरवरी तक 51 उपहारों की नीलामी की गई। प्रत्येक उपहार की आधार राशि का उल्लेख सीएम उपहार पोर्टल पर किया गया था। पहले चरण की नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री बोली लगाने वालों को उपहार भेंट करेंगे। अगर बोली लगाने वाला चाहे तो कूरियर से भी उपहार ले सकता है।

बता दें कि इस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 72वें जन्मदिन पर नीलामी प्रक्रिया आयोजित की थी जिसमें उन्होंने देश भर से मिले करीब 1,200 उपहारों की ई-नीलामी की थी। इसके माध्यम से एकत्रित धन का उपयोग नमामि गंगे कार्यक्रम में किया गया था।

Related Post