पानीपत में रिश्वत लेने के आरोप में 2 सरकारी अधिकारी गिरफ्तार

सतर्कता ब्यूरो के निरीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि शिकायतकर्ता ठेकेदार ने ब्यूरो से संपर्क किया था और आरोप लगाया था कि एसडीई और जेई उनके लंबित बिलों को चुकाने के लिए 2 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।

By  Shivesh jha March 10th 2023 12:59 PM

हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो की एक टीम ने पानीपत के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एक सब-डिविजनल इंजीनियर और एक जूनियर इंजीनियर को शिकायतकर्ता के बिलों के भुगतान के एवज में 1.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। 

ब्यूरो के एक अधिकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान एसडीई सूबे सिंह और जेई शाम लाल के रूप में हुई है। वे समालखा में तैनात थे। 

सतर्कता ब्यूरो के निरीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि शिकायतकर्ता ठेकेदार ने ब्यूरो से संपर्क किया था और आरोप लगाया था कि एसडीई और जेई उनके लंबित बिलों को चुकाने के लिए 2 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।

शिकायत पर रिश्वतखोर कर्मचारियों के खिलाफ करनाल विजिलेंस थाने में भ्रष्टाचार की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। इसके बाद ट्रैप लगाकर कार्यालय में दबिश दी गई। दबिश के दौरान दोनों को 1.20 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

SDO सूबे सिंह की डिमांड 2 लाख की थी। जबकि पूरी बिल राशि पर JE श्याम लाल ने 10-15% हिस्सा मांगा था। करीब 80-85 लाख की पेमेंट होनी थी। इसमें से करीब 25 लाख की राशि खाते में आ चुकी है।

Related Post