हरियाणा में इस दिन से खुल सकते हैं स्कूल

By  Arvind Kumar December 1st 2020 10:27 AM -- Updated: December 1st 2020 10:28 AM

चंडीगढ़। हरियाणा में 11 दिसंबर से स्कूल खुल सकते हैं। फिलहाल सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। इसे लेकर मंगलवार को शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर दिए हैं।

Haryana School हरियाणा में इस दिन से खुल सकते हैं स्कूल

हालांकि 11 दिसंबर से स्कूल खुलेंगे या नहीं इस पर फैसला कोरोना महामारी की स्थिति के बाद ही लिया जाएगा। गौर हो पिछले दिनों बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों और अध्यापकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- सब तक पहुंचेगी वैक्सीन, डिस्ट्रीब्युशन पर अभी से काम शुरू कर दें राज्य

यह भी पढ़ें- गृहमंत्री अनिल विज का किसानों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे

यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप मालिक की दरियादिली, किसानों के ट्रैक्टर में फ्री में डाल रहा तेल

Haryana School हरियाणा में इस दिन से खुल सकते हैं स्कूल

हरियाणा सरकार ने कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूलों के बच्चों को नि:शुल्क टेबलेट देने की योजना बनाई है। इससे स्कूली बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में आसानी होगी।

Haryana School हरियाणा में इस दिन से खुल सकते हैं स्कूल

सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा आठवीं से बाहरवीं के सभी वर्गों जैसे सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के साथ-साथ अल्पसंख्यक वर्गों के लड़के एवं लड़कियों को डिजिटल एजुकेशन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए टेबलेट देने का मामला हरियाणा सरकार के विचाराधीन है, इस सुविधा से अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी डिजिटल शिक्षा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

Related Post