फैंसी नंबर प्लेट के लिए लगा दी ऐसी बोली कि सरकार ने दिया केस दर्ज करने का आदेश

कोटखाई क्षेत्र में एक स्कूटी की फैंसी नंबर प्लेट के लिए करोड़ों की बोली लगाने वाले तीन शख्स के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है।

By  Shivesh jha March 2nd 2023 04:45 PM

प्रदेश के कोटखाई क्षेत्र में एक स्कूटी की फैंसी नंबर प्लेट के लिए करोड़ों की बोली लगाना तीन शख्स के लिए महंगा साबित होने वाला है। बीते दिन फैंसी नंबर प्लेट के लिए तीन लोगों ने एक करोड़ से अधिक की बोली लगा दिया और फिर गाड़ी खरीदने से मुकर गए।

इस मामले में अब हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने तीनों शख्स के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 करोड़ रुपये से अधिक की तीन 'गैर गंभीर' बोली लगाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

ऐसा पहली बार हुआ कि किसी फैंसी नंबर के लिए इतनी बड़ी बोली लगाई गई हो, इस नीलामी प्रक्रिया में कुल 26 लोगों ने हिस्सा लिया लेकिन नीलामी के बाद गाड़ी खरीदने से मुकर गए।

बता दें कि बोली के दौरान देशराज नाम के व्यक्ति ने 1,12,15,500 रुपये की बोली लगाई, जबकि संजय कुमार ने एक करोड़ 11 हजार और धर्मवीर ने एक करोड़ पांच सौ रुपये की बोली लगाई थी।

Related Post