Thu, Apr 24, 2025
Whatsapp

मंडी में डीसी दफ्तर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सूचना के बाद शहर में मचा हड़कंप !

बुधवार को ईमेल के जरिये डीसी ऑफिस में बम लगाने की धमकी दी गई है, हालांकि, काफी देर तक मामले की पुष्टि नहीं हो पाई थी, लेकिन अब मंडी पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि कर दी है और धमकी मिलने की बात मानी है

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- April 16th 2025 01:38 PM
मंडी में डीसी दफ्तर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सूचना के बाद शहर में मचा हड़कंप !

मंडी में डीसी दफ्तर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सूचना के बाद शहर में मचा हड़कंप !

ब्यूरो: मंडी जिले में डीसी दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके चलते डीसी, एसपी ऑफिस और कोर्ट कॉम्प्लेक्स को खाली करवाया गया है। अब यहां पर दमकल विभाग के अलावा, पुलिस की जांच टीम भी पहुंच चुकी है। सूचना के बाद मंडी शहर में हड़कंप मच गया।



बुधवार को ईमेल के जरिये डीसी ऑफिस में बम लगाने की धमकी दी गई है, हालांकि, काफी देर तक मामले की पुष्टि नहीं हो पाई थी, लेकिन अब मंडी पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि कर दी है और धमकी मिलने की बात मानी है। पूरे परिसर को सील कर दिया गया है। पुलिस और सुरक्षा की विभिन्न टीमें अंदर मौजूद है। अंदर तीनों ऑफिसों की जांच पड़ताल की जा रही है।




मौके पर बम डिस्पोजल टीम को भी बुलाया गया है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है। भवन में स्थित सभी कार्यालयों के कर्मचारियों और अन्य लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। धमकी भरा मेल मिलने के बाद कर्मचारियों और मंडी में अफरा-तफरी मच गई। जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और पूरे भवन की तलाशी ली रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह ईमेल प्राप्त हुआ, जिससे अधिकारियों में चिंता की लहर दौड़ गई। अधिकारी इस धमकी को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं। धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर अपराध विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं।


इस भवन में तीन महत्वपूर्ण कार्यालय चल रहे हैं। इनमें डीसी कार्यालय, एसपी कार्यालय और कोर्ट परिसर शामिल हैं। धमकी की सूचना मिलते ही भवन में मौजूद बड़ी संख्या में लोग बाहर की ओर भाग निकले। वहीं, पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बुधवार को डीसी मंडी की ई-मेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ। एहतियात के तौर पर परिसर को खाली करा लिया गया है और एसओपी के अनुसार एंटी सबोटेज चेक सहित सभी कदम उठाए जा रहे हैं। 

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK