कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, बोले- बौखला चुकी है राहुल गांधी एंड पार्टी, तुरंत इलाज की ज़रूरत !
कुरुक्षेत्र:- कुरुक्षेत्र में बुधवार को पहुंचे सीएम नायब सैनी बातों ही बातों में कांग्रेस पर जमकर बरसे. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी को तांत्रिक से इलाज कराना चाहिए. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को बताना चाहता हूं अगर ईवीएम में गड़बड़ी होती तो आप भी नहीं जीतते, सीएम ने भूपेन्द्र हुड्डा पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि राहुल गांधी को समझाया जाना चाहिए ताकि उनका दिमाग ठीक रहे, नहीं तो राहुल के किसी तांत्रिक के पास ले जाएं और वो तांत्रिक इनका इलाज करें नहीं तो झूठ का इलाज नहीं है, और ये देश ने देख लिया है।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विकास की नीतियों को देखते हुए कांग्रेस को रास नहीं आ रहा कि किस तरह से विकास हो रहा है। झूठ का सहारा लेकर कांग्रेस लोगों के बीच में जाती है देश के लोग कांग्रेस को समझ चुके हैं उसकी हवा भी निकल चुकी है. सीएम ने कहा कि पहले जब चुनाव के परिणाम आते थे लोग ईवीएम को दोष देते थे कि कांग्रेस की ईवीएम खराब है और फिर कहने लगे कि संविधान को खतरा हो जाएगा।
सीएम ने कहा कि राहुल गांधी और ईंडी गठबंधन के साथी संविधान को लेकर अलग-अलग जगह घूम रहे थे मगर देश की जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी को चुनकर देश का प्रधान सेवक बनाया, अब ये लोग कहने लगे वोट चोरी हो गए हैं, अब तो भूपेंद्र हुड्डा भी राहुल ग़ांधी के साथ आवाज में आवाज मिलाकर बात कर रहे हैं। भूपेंद्र हुड्डा साहब को बताना चाहता हूं अगर ईवीएम में गड़बड़ी होती तो आप भी नहीं जीतते, लोगों को क्यों गुमराह कर रहे हैं.
- With inputs from our correspondent