PM मोदी की रैली से पहले नक्सली साजिश नाकाम, CRPF ने बारूदी गुफा का किया खुलासा

By  Deepak Kumar April 8th 2024 02:03 PM

ब्यूरोः सीआरपीएफ ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बस्तर रैली से पहले सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों की ओर से बनाई गई विस्फोटक गुफा के बारे में पता लगा है। सुकमा के किस्टाराम थाना क्षेत्र के डुब्बामरका एवं बीरम के जंगल में मिली है। 

सीआरपीएफ जवानों को इस गुफा में से बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल), बीजीएल प्रोजेक्टर, जिलेटिन रॉड और इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में विस्फोट मिला है। इसके साथ जवानों को इस गुफा में से  आईईडी बनाने की मशीन के साथ अन्य उपकरण मिले हैं। 

बड़े हमले को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे नक्सली

जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ ने 7 अप्रैल को इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर सर्च अभियान शुरू किया था। इस अभियान के लिए डुब्बा मरका सीआरपीएफ कैंप से एफ 208 कोबरा, ई 212 एवं डी 241 कंपनियां, डुब्बा मरका और बीरम के जंगल की ओर रवाना हुई। इस तलाशी अभियान के दौरान सीआरपीएफ को इस बारूदी सुरंग का पता चला है। इस गुफा को देखकर सीआरपीएफ के जवान हैरान हो गए, जहां पर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और प्रोजेक्टर का जखीरा छिपा रखा था। नक्सलियों की इस विस्फोटक गुफा को देखकर लग रहा था कि वह किसी बड़े हमले को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।

सीआरपीएफ जवानों ने पकड़े ये हथियार

सीआरपीएफ जवानों ने पकड़े गए हथियारों में बीजीएल लांचर एक, बीजीएल प्रोजेक्टर 22, बीजीएल राउंड 4, बीजीएल राउंड नॉर्मल 57, बीजीएल राउंड स्मॉल 12, बीजीएल कार्टेज 4, बीजीएल नट 7, वायरलेस सेट 5, वायरलेस संट चार्जर 3, वोल्ट मीटर 3, सेफ्टी फ्यूज ग्रीन 10 मीटर, सेफ्टी फ्यूज ब्लैक 5 मीटर, नॉन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 105, जिलेटिन 200, गन पाउडर 30 किलोग्राम और विसल कोर्ड 10 सहित 60 आइटम बरामद हुए हैं।

Related Post