अल्मोड़ा के दो दिवसीय दौरे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, पर्यटकों से की मुलाकात, स्थानीय लोगों से की चाय पर चर्चा

आपको बता दें कि इस अभियान से जनता और शासन के बीच विश्वास, संवाद एवं सहभागिता और अधिक सशक्त हो रही है। इस पहल से सरकार सीधे आमजन से जुड़कर उनकी समस्याओं को समझ रही है और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रही है।

By  Baishali December 23rd 2025 11:32 AM

अल्मोड़ा:  जनपद अल्मोड़ा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार सुबह भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से चाय पर चर्चा कर जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान का फीडबैक लिया। लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए सरकार का धन्यवाद किया।





आपको बता दें कि इस अभियान से जनता और शासन के बीच विश्वास, संवाद एवं सहभागिता और अधिक सशक्त हो रही है। इस पहल से सरकार सीधे आमजन से जुड़कर उनकी समस्याओं को समझ रही है और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रही है।





इस दौरान दिल्ली से आए पर्यटकों से सीएम ने मुलाक़ात की और उनके शीतकाल यात्रा के अनुभव को जाना।


सीएम ने कहा कि उनसे मिला सकारात्मक फीडबैक हमें जनहित में अहर्निश कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करता है।

Related Post