नए साल में बड़ी सौगात: 126 करोड़ रूपए से भालौठ सब ब्रांच को मिलेगी संजीवनी- अरविंद शर्मा
गोहाना: सोनीपत और रोहतक जिला में हजारों एकड़ जमीन और लाखों आमजन की पानी की प्यास बुझाने में बीते 53 सालों से अहम भूमिका निभा रही भालौठ सबब्रांच को पांच दशक बाद संजीवनी मिलने जा रही है। नहर की जर्जर लाइनिंग और टूटे पुल, घाट और मोघों को बनाने के लिए नाबार्ड की 600 करोड रूपए की परियोजना के तहत नए साल में भालौठ सबब्रांच का जीर्णोद्धार नए साल में होने जा रहा है। गोहाना, बरोदा और गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा के दो दर्जन से अधिक गांवों के लिए जीवनदायिनी इस नहर पर खूबडू हैड से मोई हैड तक 126 करोड रूपए की राशि खर्च की जाएगी, जिसके लिए 25 किलोमीटर नहर की लाइनिंग का टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया है।
गोहाना से विधायक एवं हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने शनिवार को सिंचाई विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि खूबडू हैड से निकली भालौठ सब ब्रांच 53 साल पहले पक्की की गई थी। इसके बाद पुनर्निमाण नहीं होने से इस नहर की लाइनिंग लगभग खत्म हो चुकी है, जिसके चलते नहर अपनी क्षमता के अनुरूप पानी का बहाव नहीं झेल पा रही। यही नहीं इसपर जगह-जगह बनाए गए पुल, घाट और मोघे खत्म होने से हजारों एकड भूमि को जरूरी पानी नहीं मिल पा रहा। सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने बताया कि खूबडू हैड से मोई हैड तक 25 किलोमीटर खण्ड में नहर की लाइनिंग के लिए 69 करोड 89 लाख रूपए के दो टेंडर हो चुके हैं, जिसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू किया जाएगा। इस राशि से नहर की पूरी लाइनिंग नए सिरे से की जाएगी, जिससे 2100 क्यूकि क्षमता वाली इस नहर की 33 प्रतिशत क्षमता बढकर 2700 क्यूसिक हो जाएगी।

कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने बताया कि भालौठ सब ब्रांच के इस खण्ड के लिए 56 करोड रूपए के दो टेंडर तैयार किए जा चुके हैं, जिसमें नहर के सभी खराब हालत वाले पुलों को नया व चौडा बनाया जाएगा। जहां-जहां सडक क्रास हो रही है, वहां पर नए घाट बनाए जाएंगे। इसी प्रकार नहर के सभी गेट नए लगाए जाएंगे। यह काम नहर की लाइनिंग का काम पूरा होने के बाद किया जाएगा। डाॅ अरविंद शर्मा ने बताया कि इस नहर के पुनर्निमाण से गोहाना व बरोदा हलके के 28 गांवों को सीधे तौर पर लाभ होगा। इसमें तेवडी, छोटा बजाना, बडा बजाना, कासंडा, कासंडी, दुभेटा, सरगथल, जौली, लाठ, न्यात, ककाना भादरी, दमकन खेडी, कटवाल, रिवाडा, मोई हुड्डा, बली-ब्राह्मणान, आंवली, गुमाना, गुहणा, फरमाना-माजरा, बिलबिलान, सिंकदरपुर माजरा, रभडा, पूठी, रूखी, काहनी, घिलौड कलां को इसका सीधा लाभ होगा। इन गांवों और गोहाना शहर को खेतों में सिंचाई के लिए पानी व आमजन के पीने के लिए पानी, पशुओं के तालाबों को भी पर्याप्त पानी मिलेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता बलराम कौशिक, मण्डल अध्यक्ष प्रवीण खुराना, अरुण बड़ौक, कुलदीप कौशिक आदि उपस्थित रहे।
गोहाना को जिला बनाने के लिए जारी रहेंगे प्रयास: डॉ अरविंद शर्मा
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि गोहाना को भाजपा ने न केवल संगठनात्मक जिला का दर्जा दिया है, अपितु पुलिस जिला भी बनाया है। गोहाना को जिला बनाने के मापदंड पूरे करने के लिए गोहाना, बरोदा व खरखौदा को जोड़ने का विषय था, लेकिन खरखौदा वालों के इनकार के कारण दो उपमंडल का मापदंड अधूरा रह गया, जबकि आबादी और गांवों का मापदंड पूरा है। उन्होंने कहा कि गोहाना को जिला बनाने के लिए वो पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने मजबूती के साथ पैरवी की गई है तथा भविष्य में भी की जाएगी।

नए साल पर मुख्यमंत्री सैनी ने बढ़ाया लाडो लक्ष्मी योजना का दायरा
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंग्रेजी नए साल के अवसर पर कैबिनेट की बैठक करते हुए लाडो लक्ष्मी योजना के दायरे को बढाने का काम किया है। दूसरी किश्त में 8 लाख लाडो बहनों को इस योजना का लाभ देते हुए अब 1 लाख 80 हजार आमदनी तक के परिवारों में निपुण योजना के पात्रों, कुपोषण से पोषण की श्रेणी में आने वाले बच्चों की माताओं को इस दायरे में लाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव में किए गए 217 संकल्पों में से 54 संकल्पों को पूरा करते हुए आमजन को लाभ देना सुनिश्चित किया है।
मार्किटिंग बोर्ड की तीन सड़कों का लोकार्पण, अटल कैंटीन का शिलान्यास
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गोहाना विधानसभा में मार्किटिंग बोर्ड द्वारा बनाई 2 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से बनाई गई तीन सड़कों का उद्घाटन किया। इसमें न्यात से खानपुर कलां, भठगांव से खेड़ी दहिया व लाठ से रभड़ा गांव के संपर्क सड़क का उद्घाटन शामिल है। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने नई सब्जी मंडी में 37 लाख रुपए लागत से किसानों, श्रमिको के लिए अटल किसान श्रमिक कैंटीन का शिलान्यास भी किया।
- PTC NEWS