कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा का हरियाणा सरकार पर बड़ा आरोप, बोलीं- अपने घर का गरीबों का सपना तोड़ रही है हरियाणा सरकार !

कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में 1.80 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सस्ते घर मिलने थे, लेकिन बीजेपी सरकार ने अब इस योजना को सरेंडर कर दिया। सरकार की नाकामी ने गरीबों के अपने घर के सपनों को तोड़ दिया

By  Baishali February 18th 2025 02:53 PM

चंडीगढ़: कांग्रेस महासचिव व सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि कहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से 2022 तक हर व्यक्ति को घर का सपना दिखाया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ तो दूसरी ओर हरियाणा सरकार आवासीय योजनाओं को सरेंडर कर गरीबों का अपना घर का सपना तोड़ रही है। भाजपा सरकार केवल और केवल जनता के साथ झूठ बोलना और उन्हें गुमराह करना जानती है।


मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि  हरियाणा में 1.80 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सस्ते घर मिलने थे, लेकिन बीजेपी सरकार ने अब इस योजना को सरेंडर कर दिया।  सरकार की नाकामी ने गरीबों के अपने घर के सपनों को तोड़ दिया। जिस पैसे से गरीबो की मदद की जा सकती है वहां करदाताओं का पैसा पूंजीपतियों के लिए लुटाया जा रहा है, बाद में सरकार गरीबों को बुनियादी सुविधाएं देने से भी मुकर जाती हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि जहां जहां पर भाजपा की सरकार है वे केवल झूठी घोषणाएं कर जनता को बरगला रही है। जनता जब अपना हक मांगती है तो वह योजना ही बंद कर दी जाती है। हर व्यक्ति अपना घर बनाने का सपना सजोता है, जब सरकार उसके साथ धोखा करती है वह बुरी तरह से टूट जाता है। पर भाजपा को किसी के दुख से कोई लेना देना नहीं है।


कुमारी सैलजा ने कहा कि वर्ष 2013 में सिरसा में गरीबों के लिए राजीव गांधी आवास योजना के तहत एक हजार से अधिक मकान खाजाखेडा की भूमि पर बनाए जाने थे, जिनका शिलान्यास तत्कालीन केंद्रीय मंत्री गिरजा व्यास ने किया था और इसके लिए पहली किश्त के रूप में 95 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई थी। बाद में सरकार बदल गई और भाजपा ने इस योजना पर पर्दा ही डाल दिया, इस योजना पर कोई काम नहीं हुआ और धनराशि लैप्स हो गई, बाद में इस योजना का पैसा किसी दूसरे राज्य में भेज दिया गया अगर सरकार की नीयत साफ होती तो जरूरतमंदों में एक हजार आवास मिल गए होते।


कुमारी सैलजा ने दावा किया कि कांग्रेस राज में जरूरतमंदों को सौ-सौ गज के प्लॉट नि:शुल्क देने की घोषणा की गई थी कुछ को दिए भी गए। भाजपा सरकार आई और प्लॉ देने का आश्वासन दिया पर बाद में भूल गई। अब इस सरकार ने सौ-सौ गज के बजाए 30-30 गज के प्लॉट आवंटित किए जिसकी कीमत बाजार भाव के अनुसार वसूली जा रही है, सरकार ऐसा कर जनता के साथ विश्वासघात कर रही है। सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार को जनता से किया अपना वायदा निभाना चाहिए।


Related Post