हिमाचल में कोरोना ने फिर फैलाया पैर, फिर गई जान, पाए गए 60 मामले, सबसे ज्यादा सोलन में

हिमाचल प्रदेश में कोरोना फिर से पैर फैलाने लगा है। राज्य में कोरोना के 60 एक्टिव मामले पाए गए हैं। वहीं राज्य में तेन महीने बाद कोरोना से एक और मौत हुई है। शिमला के 75 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना की वजह समौत हो गई है।

By  Jainendra Jigyasu March 14th 2023 12:04 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना फिर से पैर फैलाने लगा है। राज्य में कोरोना के 60 एक्टिव मामले पाए गए हैं। वहीं राज्य में तेन महीने बाद कोरोना से एक और मौत हुई है। शिमला के 75 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना की वजह समौत हो गई है।  

राज्य में बीते 24 घंटे में 414 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 19 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। ऐसा माना जा रहा था कि  हिमाचल एक महीने पहले कोरोना से मुक्त हो गया था,लेकिन अब कोरोना के 60 मामले पाए गए हैं। अबसे अधिक कोरोना के सेड  सोलन जिले में पाए गए हैं। दोलन जिले में 25 कोरोना पोजिटिव मिले हैं ।हमीरपुर में 8, कांगड़ा में 9, मंडी में 7, शिमला में 6, ऊना, सिरमौर, कुल्लू, किन्नौर व चंबा में एक-एक एक्टिव केस है। बिलासपुर और लाहौल स्पीति में कोरोना का कोई भी  केस नहीं है।


Related Post