हिमाचल में होम स्टे नीति में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, पंजीकरण फीस बढ़ाई, भाजपा ने जताया विरोध
ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश सरकार ने होम स्टे नीति में बड़ा बदलाव करते हुए होम स्टे पंजीकरण फीस में बढ़ोत्तरी कर दी है. अब इस फीस को 100 रुपए से बढ़ाकर 15,000 रुपए कर दिया है। साथ ही होम स्टे को GST के दायरे में भी लाया गया है।
हालांकि प्रदेश कांग्रेस सरकार के इस फैसले का विपक्षी दल भाजपा ने कड़ा विरोध किया है। भाजपा विधायक इंदरदत्त लखनपाल के मुताबिक ये फैसला गरीबों, किसानों और बेरोजगार युवाओं के साथ नाइंसाफी है। लखनपाल ने कहा कि इससे ग्रामीण पर्यटन व्यवसाय को नुकसान होगा। विधायक लखनपाल ने मुख्यमंत्री सुक्खू से सवाल किया है कि गरीब परिवार इतनी भारी फीस कैसे भर पाएंगे।
लखनपाल का आरोप है कि सरकार अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है। इस नीति से हजारों परिवार प्रभावित होंगे। विधायक ने दावा किया है कि ये वो परिवार हैं जिन्होंने अपने घरों को होम स्टे में बदल रखा है। भारी रजिस्ट्रेशन फीस और जीएसटी के कारण गरीब और मध्यम वर्ग के लोग इस योजना का फायदा नहीं ले पाएंगे।
बहरहाल, भाजपा ने सरकार से ये फैसला वापस लेने की मांग की है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर फैसला वापस नहीं लिया गया तो सड़क से लेकर विधानसभा तक इसका विरोध किया जाएगा। विपक्ष ने मांग की है कि होम स्टे रजिस्ट्रेशन फीस को कम करके फिर से 100 रुपए किया जाए और इसे GST के दायरे से बाहर रखा जाए.
- With inputs from agencies