बडौली और रॉकी मित्तल के खिलाफ दर्ज मामला हुआ खत्म, कोर्ट ने मंजूर की पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट
कसौली: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर हिमाचल में दर्ज गैंगरेप मामला खत्म हो गया है। बुधवार को हिमाचल के कसौली कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई जहां कोर्ट ने पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को मंजूर कर लिया।
गौरतलब है कि कसौली पुलिस ने महिला की शिकायत पर दर्ज मामले में सबूत नहीं मिलने के बाद क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी। इस पर अदालत ने दो बार महिला के दोनों पतों पर समन जारी किए लेकिन महिला ने दोनों बार समन रिसीव नहीं किए।
सहायक जिला न्यायवादी के मुताबिक कोर्ट ने पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है। ऐसे में कसौली पुलिस थाना में दर्ज गैंगरेप का मामला भी खत्म हो गया है।
आपको बता दें कि बडोली और रॉकी मित्तल के खिलाफ 13 दिसंबर, 2024 को कसौली पुलिस थाने में गैंगरेप की फिर दर्ज की गई थी। 14 जनवरी, 2025 को इसकी कॉपी सामने आई थी ।
- With inputs from agencies