Fri, Mar 28, 2025
Whatsapp

हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र हुआ शुरू, राज्यपाल ने अभिभाषण में गिनाई सरकार की उपलब्धियां

राज्यपाल ने दावा किया कि उनकी सरकार का दो साल का व्यवस्था परिवर्तन का कार्यकाल अच्छा रहा और कांग्रेस सरकार ने अब तक 6 गारंटियों को पूरा कर दिया है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- March 10th 2025 02:50 PM
हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र हुआ शुरू, राज्यपाल ने अभिभाषण में गिनाई सरकार की उपलब्धियां

हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र हुआ शुरू, राज्यपाल ने अभिभाषण में गिनाई सरकार की उपलब्धियां

शिमला: विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। आज यानी सत्र के पहले दिन की कार्यवाही की शुरुआत राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण के साथ हुई। राज्यपाल ने सदन में दोपहर 2 बजे से अभिभाषण पढ़ना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार की दो साल की उपलब्धियां बताईं. 

आपको बता दें कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अभिभाषण शुरू करने से पहले ICC चैंपियन ट्रॉफी में शानदार जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी। इसके साथ ही राज्यपाल ने उनके द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में सहयोग देने के लिए सभी का आभार जताया।


राज्यपाल ने दावा किया कि उनकी सरकार का दो साल का व्यवस्था परिवर्तन का कार्यकाल अच्छा रहा और कांग्रेस सरकार ने अब तक 6 गारंटियों को पूरा कर दिया है।

गौरतलब है कि राज्यपाल का अभिभाषण पूरा होने के बाद कल यानी 11 मार्च तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित की जाएगी। कल से राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी, जो कि 13 मार्च तक चलेगी।

मुख्यमंत्री सुक्खू 17 मार्च को अपना व सरकार का तीसरा बजट पेश करेंगे। इसके बाद तीन दिन बजट पर चर्चा चलेगी। इस बार का बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। इस बार कुल 16 बैठकें होंगी। बजट सत्र में 22 और 27 मार्च को प्राइवेट मेंबर-डे होगा। इस दिन सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायक अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दे सदन में उठा सकेंगे।

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK