हिमाचल में फिर से बढ़ने लगा कोरोना, सबसे अधिक केस सोलन में,

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। राज्य में कोरोना के नए 50 केस पाए गए हैं। इनमें 23 अकेले सोलन जिला के हैं। चंबा,बिलासपुर और लाहौल स्पीति कोरोना फ्री हैं।

By  Jainendra Jigyasu March 12th 2023 12:47 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। राज्य में कोरोना के नए 50 केस पाए गए हैं। इनमें 23 अकेले सोलन जिला के हैं। चंबा,बिलासपुर और लाहौल स्पीति कोरोना फ्री हैं।

कोरोना केस हमीरपुर में 4, कांगड़ा में 6, किन्नौर, उना और कुल्लू में 1-1, मंडी में 5, शिमला में 8 हैं।  सोलन जिले में अब  तक कोरोना से 314 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में भी जिले के धर्मपुर ब्लॉक में 4 नए पॉजिटिव केस मिले है। 

स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि कोरोना केस की मॉनिटरिंग चल रही है। केंद्र को वैक्सीन की बूस्टर डोज की डिमांड भेजी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी इस बारे में मुलाकात हुई है। जनवरी माह में हिमाचल में कोरोना के एक्टिव मामले आने बंद हो गए थे, लेकिन फरवरी में यह बढ़ने लगा है।

Related Post