Arvind Kejriwal Arrested: अरविंद केजरीवाल ने SC से वापस ली अपनी याचिका, जानिए वजह

By  Deepak Kumar March 22nd 2024 12:59 PM

ब्यूरोः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर अब आज सुप्रीम कोर्ट में सुनावई नहीं होगी। दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर अर्जी को वापस ले लिया है। केजरीवाल ने ऐसा इसलिए किया है क्योकि गिरफ्तारी के खिलाफ निचली अदालत में मामले की सुनवाई के चलते ऐसा किया है। 

अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनू सिंघवी ने इस बारे में बेंच को जानकारी दी है। वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में याचिका वापस ले रहे हैं क्योंकि इसमें रिमांड से टकराव हो रहा है।

बता दें ईडी की टीम ने अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची। करीब 2 घंटे की छापेमारी और पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, ईडी अरविंद केजरीवाल को आज यानी शुक्रवार को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए हिरासत की मांग करेगी।

Related Post