ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए दिग्विजय चौटाला को विक्टोरिया पार्लियामेंट ने किया सम्मानित, पत्नी लगन चौटाला भी साथ रही मौजूद

ब्यूरो: जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला को विक्टोरिया पार्लियामेंट की ओर से सम्मानित किया गया है.

By  Shagun Kochhar May 18th 2023 07:46 PM

ब्यूरो: जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला को विक्टोरिया पार्लियामेंट की ओर से सम्मानित किया गया है. 


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं दिग्विजय चौटाला

बता दें दिग्विजय चौटाला ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. इसी दौरान सांसद जॉन मुल्लेही के विशेष आमंत्रण पर वो विक्टोरिया प्रांत की मेलबर्न स्थित असेंबली पहुंचे. यहां दिग्विजय चौटाला का ऑस्ट्रेलिया की लेबर पार्टी के सांसद जॉन मुल्लेही ने स्वागत किया. यहां पार्लियामेंट की ओर से दिग्विजय चौटाला को सम्मानित किया गया और विक्टोरिया असेंबली की रूल बुक भेंट की गई. वहीं इस मौके पर दिग्विजय की धर्मपत्नी लगन चौटाला भी उनके साथ मौजूद रहीं.


दिग्विजय चौटाला ने पूरी विधानसभा का किया दौरा

असेंबली पहुंचकर दिग्विजय ने पूरी विधानसभा का दौरा किया और विधान-प्रक्रिया को बारीकी से समझा. दिग्विजय ने बताया कि इस मौके पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंधों, दोनों देशों की राजनीति, विधान-प्रक्रिया पर चर्चा हुई. इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने बताया कि वो  सांसद जॉन मुल्लेही के विशेष आमंत्रण पर यहां आए हैं और उन्हें विक्टोरिया असेंबली देखने का मौका मिला है. दिग्विजय ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लोकतांत्रिक संस्थान की कार्यप्रणाली देखकर बहुत कुछ सीखने का मौका उन्हें आज मिला. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व की राजनीति के विभिन्न रंगों में लोकतंत्र सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि ये लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के साथ साथ चुने हुए प्रतिनिधियों की जवाबदेही तय करता है.


Related Post