Elvish Yadav News: हमारा बेटा निर्दोष है...,एल्विश की गिरफ्तारी पर पहली बार बोले पिता-माता
ब्यूरोः सांप के जहर सप्लाई मामले में एल्विश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में एल्विश यादव ने कुछ बड़े खुलासे किये हैं। साथ में कहा जा रहा है कि एल्विश यादव ने स्वीकार किया कि उसने रेव पार्टी का आयोजन किया था।
मेरा बेटा निर्दोष हैः एल्विश के पिता
अब हाल ही में एल्विश यादव के माता-पिता ने कुछ बड़े आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं, लेका को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद एल्विश यादव के माता-पिता खूब रोते नजर आए हैं। एल्विश यादव के पिता ने कहा कि मेरा बेटा निर्दोष है। इस मामले में उन्हें फंसाया जा रहा है। उन पर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से झूठे हैं। एल्विस यादव के पिता ने कहा कि यह गलत है। एल्विस ने कोई आरोप स्वीकार नहीं किया है। गलत बातें फैलाई जा रही हैं। एल्विश यादव के पिता ने आगे कहा कि मैं एक शिक्षक हूं और मैंने अपने बेटे को कई अच्छे गुण दिए हैं। बताया जा रहा है कि रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव ने आरोपों को स्वीकार कर लिया है।
मेनका गांधी पर लगाए गंभीर आरोप
एल्विश यादव के माता-पिता ने भी मेनका गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एल्विश यादव की मां ने कहा कि चूंकि हमारा बेटा मशहूर हो रहा है, इसलिए उस पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मेडिकल के बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। अब इस मामले में कुछ बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।