Farmers Gramin Bharat Bandh: आज किसानों का भारत बंद, जानिए इन चीजों पर पड़ा असर

By  Deepak Kumar February 16th 2024 09:03 AM

ब्यूरोः संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आज यानी 16 फरवरी को 'ग्रामीण भारत बंद' बुलाया गया है। इसके तहत देश के किसान-मजदूरों से अपील की गई है कि आज अपने काम को पूरी तरह बंद रखें। भारत बंद सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा।

इससे पहले पंजाब में कई जगहों पर किसान गुरुवार को पटरियों पर बैठे और ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। 6 ट्रेनों को लुधियाना-साहनेवाल-चंडीगढ़ रूट से चलाने के लिए डायवर्ट किया गया है। दिल्ली-अमृतसर रूट पर कुछ ट्रेनों को दूसरे रास्तों से भेजा गया। 

भारत बंद का समय

भारत बंद सुबह 6 से शाम 4 बजे तक रहेगा। इसके बाद शनिवार यानी 17 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी के किसान संगठन प्रतिनिधियों की एक बैठक सिसौली में होगी। इस बैठक में आगे के आंदोलन को लेकर फैसला किया जाएगा।

भारत बंद का इन चीजों पर पड़ा असर

इस बंद के दौरान कारण परिवहन, कृषि गतिविधियां, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) ग्रामीण कार्य, निजी कार्यालय, गांव की दुकानें और ग्रामीण औद्योगिक और सर्विस सेक्टर के संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में रोडवेज बसों और हाइवे को भी कुछ घंटों के लिए बंद ऱखने का दावा किया जा रहा है।

भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ग्रामीण भारत बंद करने की अपील की गई है। किसानों से अपील की है, 16 फरवरी को वे गन्ने की छोल और तोल दोनों बंद रखें। इस दिन वह खेतों में न जाए। वहीं व्यापारी भी दुकानों को बंद रखे।

Related Post