Anil Vij News: अनिल विज ने X से मोदी का परिवार लिखा हटाया, जानिए कारण

By  Deepak Kumar April 8th 2024 03:02 PM

ब्यूरोः हरियाणा के पूर्व मंत्री और बीजेपी के नेता अनिल विज के अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स प्रोफाइल पर नाम के आगे से 'मोदी का परिवार' हटा दिया है। इसकी जगह पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री लिखा है। अनिल विज के द्वारा  'मोदी का परिवार' हटाने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। 

िूपुिूि

वहीं, अनिल विज ने ''एक्स'' पर पोस्ट करके लिखा कि सब को पता है की मैं अब एक्स हो गया हूं और सभी जगह पर मुझे एक्स लिखना चाहिए। परंतु जब मैं X पर अपनी प्रोफाइल में एक्स लिखने लगा तो नाम में लिखे जाने वाले अक्षरों को संख्या निश्चित संख्या से ज्यादा हो गई तो उस में से (मोदी का परिवार) जो कि मैं हूं ही वह ऊपर से हटाकर नीचे लगाना पड़ा जिससे कुछ लोगों को खेलने का अवसर मिल गया। कृपया इसे अब ठीक कर लें। 

आगे हरियाणा के पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं भाजपा का अनन्य भगत हूं। इस पर खेलने से पहले अगर मेरे से बात कर ली होती तो आपकी मधुर वाणी सुनने का मौका भी मिलता और यह होता भी नहीं।

Related Post