Haryana: तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार युवकों को रौंदा, 4 की मौके पर मौत, 3 की हालत गंभीर, CCTV  फुटेज भी आई सामने

By  Rahul Rana January 28th 2024 07:56 AM

ब्यूरो:  हरियाणा के सोनीपत के मामा भांजा चौक पर उस समय सनसनी फैल गई, जब बहालगढ़ की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार ने साइकिल और एक स्कूटी पर अपने घर लौट रहे नेपाल के रहने वाले पांच युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे में कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं। 

इस हादसे में जो मृतक युवकों की पहचान नेपाल के रहने वाले अमर, दल बहादुर, अर्जुन और कमल है जबकि इनका एक साथी दिल बहादुर गंभीर रूप से घायल है।  वही ईको स्पोर्ट कार में सवार युवक ऋतिक मोहित और अरुण भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस और सिविल अस्पताल से डॉक्टरों की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया गया तो घायलों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। आपको बता दे कि मृतक सोनीपत में अपनी परिवार का गुजर बसर करने के लिए वेटर का काम करते थे , और देर रात एक कार्यक्रम से अपने घर की ओर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। 

 हादसे की जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मामा भांजा चौक पर एक एक स्पोर्ट्स गाड़ी ने साइकिल सवारों को टक्कर मारी है।  हिसाब से में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोगो को गंभीर रूप से घायल हो गए है घायलों का इलाज रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है। हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, हादसे की जांच की जा रही है।

Related Post