Haryana Budget 2024: सदन की कार्यवाही जारी, परिवार पहचान पत्र से जुड़े सवाल पर सीएम मनोहर लाल ने दिया जवाब

By  Deepak Kumar February 21st 2024 01:16 PM

ब्यूरोः हरियाणा विधानसभा सत्र का दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवार पहचान पत्र पर अहम जानकारी दी। परिवार पहचान पत्र के सवाल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने "परिवार पहचान पत्र बनने पर सेल्फ डिक्लेयर्ड डेटा था। इसके बाद इसको वेरिफाई किया गया है।

 सबसे अधिक मिली इनकम की शिकायत: CM

सीएम ने कहा कि 84 लाख शिकायत मिली है, जिसमें से 80 लाख शिकायतों का निपटान हो चुका है और 4 लाख के करीब शिकायतों का जल्द निपटान होगा। उन्होंने कहा कि डेट ऑफ बर्थ को लेकर 5 लाख 4 हजार गलतियां सामने आई हैं, उसको ठीक किया है। टेलीफोन के माध्यम से भी 2 लाख 82 हजार के करीब शिकायतें आई हैं, जिसमें से 2.63 लाख का निवारण हुआ है। सबसे अधिक इनकम की शिकायत आई है। उसके लिए वेरिफिकेशन होता है। कमेटियों के माध्यम से वेरीफाई करके ठीक किया जाता है। इसमें 46 हजार लोगों ने इनकम को बढ़वाया भी है। 22 कैटेगरी में 84 लाख शिकायत आई थी, इसमें से 81 लाख से अधिक ठीक हुई है और केवल 3 लाख पेंडिंग है। सदन में सीएम ने कहा कि फैमिली आईडी लिख लें, उसके बाद 30 दिन में उसको ठीक किया जाएगा. वहीं, बलराज कुंडू ने कहा कि इसको जल्द किया जाना चाहिए। 30 दिन का समय ज्यादा है।

परिवार पहचान पत्र संबंधी शिकायत का करते हैं समाधानः सीएम

दरअसल जननायक जनता पार्टी के शाहाबाद से विधायक रामकरण काला ने परिवार पहचान पत्र के चलते लोगों को आ रही दिक्कतों के संबंध में सवाल पूछा था। इस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार के पास जो शिकायत के परिवार पहचान पत्र संबंधी आती है उनके समाधान पर काम करते हैं। ज्यादातर शिकायतें नाम, योग्यता और डोमिसाइल से जुड़ी हुई है। कुछ ऐसी भी शिकायत से आई है जब लड़की शादी के बाद अपना नाम बदल लेती है और नया आधार कार्ड भी बनवाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए सरकार ने अब इसको जन्म, मृत्यु और शादी रजिस्ट्रेशन से भी जोड़ दिया है। लोगों की समस्याओं के समाधान की सरकार कोई निश्चित समय नहीं बता सकती है। क्योंकि यह लगातार चलने वाली एक प्रक्रिया। लेकिन जो भी शिकायत दर्ज की जाएगी उसका समाधान 30 दिन में कर दिया जाएगा।

Related Post