Haryana Assembly Budget Session 2024: मनोहर लाल ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर धन्यवाद प्रस्ताव किया पेश

By  Deepak Kumar February 21st 2024 02:38 PM

ब्यूरोः हरियाणा विधानसभा सत्र का दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है। बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी है।  वहीं, सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया।

सदन में सीएम ने कहा कि हमारे लाखों पूर्वज की कुर्बानी और तप से ये दिन देखना का मौका मिला। भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष रूप से धन्यवाद। राम मंदिर पर सदन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ। वहीं, विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि मैं इस प्रस्ताव का दिल से समर्थन करता हूं। भगवान राम इस देश की उर्जा का स्त्रोत है। राम राज्य ऐसे राज्य की कल्पना करता है न्याय और समानता की। लेकर आज प्रदेश के लोग परेशान हैं।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है। अनिल विज ने कहा है कि मैं इस प्रस्ताव का समर्थन करता हूं। हम भाग्यशाली हैं कि हमने राम मंदिर को बनते देखा। इसके लिए बहुत आंदोलन हुए। मैं खुद आंदोलन में गया। उन्होंने कहा कि लखनऊ में 15 से 16 दिन जेल में रहा। दूसरी बार 6 दिसंबर को मेरे सामने सब कुछ हुआ। इसका श्रेय प्रधानमंत्री को देना चाहता हूं। 

उन्होंने कहा कि मैं उस मूर्तिकार और मंदिर को बनाने वाले को भी धन्यवाद करता हूं। मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि वो सभी विधायकों को अयोध्या लेकर जाएं, ताकि हम सभी भगवान राम के दर्शन कर सकें। बीजेपी विधायक असीम गोयल ने भी राम मंदिर पर संकल्प का किया स्वागत।  

 

Related Post