Haryana Budget 2024: आज CM मनोहर लाल पेश करेंगे बजट, हर क्षेत्र के लोगों को बड़ी उम्मीदें
ब्यूरो: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र जारी है। इस दौरान आज यानी 23 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा बजट 2024-25 पेश करेंगे। हरियाणा सरकार के इस बजट से हर क्षेत्र के लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं।
सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी। वहीं, सीएम मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री आज विधानसभा में अंतरिम बजट पेश करेंगे। चुनावी साल होने के चलते माना जा रहा है कि बजट में महिला, रोजगार, हेल्थ सेक्टर, कृषि समेत विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रहने वाला है।
बता दें कि साल 2020-21 का बजट 1,42,343 करोड़ रुपये का था। वहीं, साल 2021-22 का बजट बढ़कर 1,55,645 करोड़ रुपये का हो गया। वहीं, साल 2022-23 का बजट बढ़ाकर 1,77,255.99 करोड़ रुपये का किया गया। साल 2023-24 में मनोहर लाल सरकार ने 1,83,950 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। अब देखना यह है कि चुनावी साल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल किस तरह का बजट पेश करते हैं।