Haryana Budget 2024: सदन में सीएम मनोहर ने की घोषणा, शहीद सैनिकों के परिजनों को दिए जाएंगे 1 करोड़ रुपये

By  Deepak Kumar February 23rd 2024 01:26 PM

ब्यूरोः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री आज यानी 23 फरवरी को बजट पेश कर रहे हैं। सीएम ने 1 लाख 89 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट प्रस्तावित किया, जो पिछले बजट से 11 प्रतिशत अधिक है। वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट के दौरान कई बड़ी घोषणाएं भी की है। 

सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण को दी सौगात

बजट पेश करते हुए सीएम ने सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण को सौगात दी है। सीएम मनोहर लाल ने विधानसभा में कहा कि युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के लिए दी जा रही 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये किया जाएगा, चाहे वे किसी भी रक्षा सेवा या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के हों। साथ में उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों में और अधिक अधिकारियों और जवानों की भागीदारी बढ़ाने के लिए हरियाणा के निवासियों को रक्षा और अर्धसैनिक सेवाओं में सेवा के लिए तैयार करने के लिए राज्य में तीन सशस्त्र बल तैयारी संस्थान (ए.एफ.पी.आई.) स्थापित किये जाएंगे। इस संस्थान में कक्षा 10 और स्नातक के बाद उम्मीदवारों को रक्षा और अर्धसैनिक सेवाओं में सेवा के लिए प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए तैयार किया जाएगा।

स्वतंत्रता सेनानी के बजट में वृद्धि

इसके साथ सीएम मनोहर लाल ने स्वतंत्रता सेनानी के बजट को भी बढ़ाया है। सीएम ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों की ओर से दिये गये बलिदानों का सम्मान करते हुए उनका वर्तमान मासिक सम्मान भत्ता 25,000 रुपये से बढ़ाकर 40,000 रुपये किया जाएगा।

स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बजट

सीएम ने कहा कि पिछले साल चिरायु-आयुष्मान भारत का लाभ उन परिवारों को देना शुरू किया गया था, जिनकी परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक थी। इसके लिए उन्हें 1500 रुपये का मामूली वार्षिक भुगतान करना होता है। अब चिरायु-आयुष्मान भारत का लाभ उन परिवारों तक बढ़ाया जाएगा, जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक है। अब 3-6 लाख रुपये की वार्षिक आय वर्ग वाले लोग 4000 रुपये के वार्षिक योगदान का भुगतान करके और 6-10 लाख रुपये की वार्षिक आय वर्ग वाले लोग 5000 रुपये के वार्षिक योगदान का भुगतान करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इससे हरियाणा दो साल की छोटी सी अवधि में सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा कवरेज के लक्ष्य तक लगभग पहुंच जाएगा।

बाल विकास के लिए बजट में क्या है खास?:

इसके साथ बजट में बाल विकास को लेकर खास घोषणाएं की गई। सीएम ने कहा कि वर्ष 2023-24 में अगले 3 वर्षों में 6 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों में बौनेपन, कद के अनुपात में वजन न होने और कम वजन की घटनाओं को 50 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य रखा गया था। राष्ट्रीय परिवार सर्वेक्षण डाटा में दर्शाया गया है कि हरियाणा में 5 वर्ष तक की आयु वर्ग में 27.5 प्रतिशत बच्चे बौने, 11.5 प्रतिशत बच्चे कद के अनुपात में वजन न होने और 21.5 प्रतिशत बच्चे कम वजन के पाए गए हैं। इसके कार्यान्वयन की रणनीति के हिस्से के रूप में और कुपोषण को समाप्त करने के लिए पिछले साल बाल संवर्धन पोर्टल लॉन्च किया गया, जिसमें 21 लाख बच्चों में से 13.73 लाख बच्चों की मैपिंग की गई है।

महिलाएं बनेंगी ड्रोन दीदी

सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए लखपति दीदी के बाद अब 'ड्रोन दीदी' बनाने का फैसला किया है। सरकार महिलाओं को प्रशिक्षण देकर ड्रोन देने का ऐलान किया है। वर्ष 2024-25 के दौरान ड्रोन संचालन और रखरखाव में 550 महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षित करने और प्रशिक्षित ड्रोन दीदियों को ड्रोन के प्रावधान की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसे वे कृषि उद्देश्यों के लिए किसानों को किराए पर दे सकती हैं। योजना का विवरण युवा उद्यमिता और अधिकारिता विभाग द्वारा अलग से अधिसूचित किया जाएगा।

Related Post