Haryana:अवैध माइनिंग मामले में पंचकूला में ED की 3 जगहों पर रेड, पूर्व MLA हो चुके हैं गिरफ्तार
Rahul Rana
January 9th 2024 12:51 PM
ब्यूरो: अवैध माइनिंग मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पंचकूला में दबिश दी। माइनिंग कॉन्ट्रैक्टर के घर पर सुबह से रेड चल रही है। ईडी टीम माइनिंग कॉन्ट्रैक्टर के सेक्टर 4 स्थित घर और माइनिंग साइट दोनों जगह टीम सुबह-सुबह पहुंच गई थी।
/ptc-news/media/post_attachments/1b7e6d6ffe4dbffaa8d25c84d83f22b5f73ca4438f5dae0a011190ad35b729ea.webp)
सुबह चार इनोवा गाड़ियों में तीन ईडी ऑफिसर और सीआरपीएफ के जवान पहुंचे। इसके बाद से ईडी के ऑफिसर सभी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। आपको बता दें पिछले दिनों हरियाणा के इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर लगातार पांच दिन ईडी की रेड चली थी, इसके बाद पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया था।
यह भी पढ़े: Haryana: हिसार में कार के पेड़ से टकराने से 6 लोगों की मौत, अंतिम संस्कार के लिए जा रहा था परिवार
यह भी पढ़े: Himachal Pradesh freezes: कड़ाके की ठंड से जमी सिस्सू झील, दिखा अद्भुत नजारा