बजरंग पुनिया और विशाल कालीरामण के कुश्ती ट्रायल विवाद से खाप ने किया किनारा, कही ये बात
आज यानी शनिवार को हरियाणा के जींद में हुए खाप पंचायत के हंगामे के बाद बड़ा फैसला लिया गया। हरियाणा के खापों ने बजरंग पुनिया और विशाल कालीरामण के कुश्ती ट्रायल विवाद से किनारा कर लिया है।

हरियाणा के खापों ने बजरंग पुनिया और विशाल कालीरामण के कुश्ती ट्रायल विवाद से किनारा कर लिया है। इसी के मद्देनजर आज यानी शनिवार को हरियाणा के जींद में हुए खाप पंचायत के हंगामे के बाद बड़ा फैसला लिया गया। दरअसल आज यानी शनिवार को जींद की जाट धर्मशाला में महापंचायत बुलाई गई। इस पंचायत में जींद के सभी खापों ने बैठक की थी।
कुश्ती फेडरेशन के फैसले का सम्मान करेगी खाप पंचायतें
जींद कंडेला खापके प्रधान ओम प्रकाश कंडेला ने फैसला सुनाया कि हरियाणा की खाप पंचायतें कुश्ती फेडरेशन के फैसले का सम्मान करेगी। वहीं, आज जींद की जाट धर्मशाला में खाप पंचायत में हंगामा हुआ।
पुनिया के खिलाफ कोर्ट में जाएंगे कालीरामण के परिजन
बजरंग पुनिया के चयन खिलाफ विशाल कालीरामण के परिजन कोर्ट में जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब खाप पंचायत नहीं न्यायलय का रुख हम करेंगे। विशाल कालीरामण के भाई कृष्ण ने कहा कि बजरंग पुनिया या तो भाई के साथ कुश्ती नहीं करें तो कोर्ट में चैलेंज करेंगे।