हरियाणा सहित सीमांत राज्यों में फिर बजेगा मॉक ड्रिल का सायरन, सरकार की एडवाइज़री- पैनिक न करें, महज़ एक अभ्यास...
ब्यूरो: एक बार फिर हरियाणा के आसमान में सुरक्षा की गूंज सुनाई देगी। ऑपरेशन शील्ड के तहत 31 मई को हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट की व्यवस्था की जाएगी। केँद्र सरकार ने पहले ये 29 मई के लिए निर्धारित की थी , लेकिन इसको सुरक्षा कारणों से फिर स्थगित कर दिया गया।
इस मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट करवाने का उदेश्य ड्रोन हमलों और हवाई हमलों के विरुद्ध तैयारी का आंकलन करना है। इस दौरान आम लोगों को सायरन बजा कर सचेत किया जायेगा ,फिर उन्हें हवाई हमलों से बचने के तरीक़े सिखाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त भारतीय वायुसेना के नियंत्रण कक्ष की संचार हॉटलाइन की भी समीक्षा की गई है ताकि आपातकालीन स्थिति में संचार में कोई दिक़्क़त न आए।
हरियाणा के नागरिकों से विशेष रूप से आग्रह किया गया है कि वे घबराएं नहीं बल्कि जब भी हवाई हमले का सायरन बजे तो पूर्व-निर्धारित सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें। 7 मई को भी इसी तरह की गतिविधि पहले की गई थी; जिसमे लोगो ने समझदारी के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।
इस मॉक ड्रिल से सुरक्षाकर्मियों की तत्परता बढ़ने के साथ-साथ आम जनता को भी ऐसे संकटों के लिए तैयार रहने में मदद मिलेगी। सरकार को पूरा भरोसा है कि इस तरह की गतिविधियों से हरियाणा की सुरक्षा और आपातकालीन सेवा व्यवस्था और भी मजबूत होगी। इसलिए 31 मई को जब सायरन बजे तो यह समझ लें कि यह आपकी और प्रदेश की सुरक्षा को मजबूत आधार प्रदान करने वाला कदम है, घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।
- With inputs from our correspondent