Sun, May 25, 2025
Whatsapp

बिजली निगम की बड़ी कार्रवाई, SDO अवनीत भारद्वाज को तुरंत प्रभाव से किया निलंबित, प्रदर्शन को लेकर मिली शिकायत पर हुई कार्रवाई

आदेशों के तहत बताया गया है कि अवनीत भारद्वाज को एसडीओ/ओपी सब डिवीजन, डीएचबीवीएनएल, फरुखनगर के रूप में उनके गैर-प्रदर्शन और नियंत्रण की कमी के कारण डीएचबीवीएनएल कर्मचारी (दंड और अपील) विनियम-2019 के विनियमन -7 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही के मद्देनजर तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- May 08th 2025 02:29 PM
बिजली निगम की बड़ी कार्रवाई, SDO अवनीत भारद्वाज को तुरंत प्रभाव से किया निलंबित, प्रदर्शन को लेकर मिली शिकायत पर हुई कार्रवाई

बिजली निगम की बड़ी कार्रवाई, SDO अवनीत भारद्वाज को तुरंत प्रभाव से किया निलंबित, प्रदर्शन को लेकर मिली शिकायत पर हुई कार्रवाई

चंडीगढ़: ऊर्जा मंत्री अनिल विज की अनुशंसा पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने एसडीओ/ओपी सब डिवीजन, डीएचबीवीएनएल, फरुखनगर, गुरुग्राम में तैनात अवनीत भारद्वाज को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

इन आदेशों के तहत बताया गया है कि अवनीत भारद्वाज को एसडीओ/ओपी सब डिवीजन, डीएचबीवीएनएल, फरुखनगर के रूप में उनके गैर-प्रदर्शन और नियंत्रण की कमी के कारण डीएचबीवीएनएल कर्मचारी (दंड और अपील) विनियम-2019 के विनियमन -7 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही के मद्देनजर तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलम्बन के दौरान इस अधिकारी का मुख्यालय एसई/ओपी सर्कल, डीएचबीवीएनएल, हिसार के कार्यालय में निर्धारित किया गया है, जहां वे प्रत्येक कार्य दिवस पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इसके अलावा, निलम्बन अवधि के दौरान, अवनीत भारद्वाज को हरियाणा सिविल सेवाएं (सामान्य) नियम-2016 के नियम-83 के अन्तर्गत देय निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने एक रिपोर्ट के आधार पर अवनीत भारद्वाज के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की अनुशंसा की थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई है।

- With inputs from agencies

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK