ऑपरेशन सिंदूर: हरियाणा सुपर अलर्ट, सार्वजनिक जगहों पर इमारतों के ऊपर लगेंगे सायरन, 48 घंटे के अंदर इस्टॉलेशन के आदेश हुए जारी !
ब्यूरो: ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा हाईअलर्ट पर है, और अब सभी गांवों में सार्वजनिक जगहों पर इमारतों के ऊपर सायरन लगेंगे। पंचायती विभाग ने 48 घंटों में सायरन इंस्टॉल करने को लेकर आदेश जारी किया है।
इससे पहले सरकार ने हेल्थ, पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी, यानी अब कर्मचारी-अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। इसको लेकर भी आदेश जारी कर दिया गया है। सरकार ने डॉक्टरों समेत सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। इसके साथ सरकारी और निजी अस्पतालों को इमरजेंसी के लिए 25% बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए हैं।
हिसार एयरपोर्ट में एंट्री हुई बंद
उधर, हिसार एयरपोर्ट पर एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है। सुरक्षा कारणों के चलते गाइडलाइंस को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसका फैसला लिया है। एयरपोर्ट के अंदर विजिटर्स और पैसेंजर की एंट्री नहीं हो पाएगी।
एक दिन पहले पूरे प्रदेश में युद्ध के हालात से निपटने की तैयारियां परखी गईं थीं। पहले मॉक ड्रिल, फिर ब्लैकआउट किया गया था।
हेल्थ विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द इमरजेंसी जैसी स्थिति से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने हेल्थ विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसको लेकर 8 मई को स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की ओर से सभी चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) को पत्र जारी कर दिया गया है। इस पत्र में लिखा- आपके अधीन आने वाले अधिकारी व कर्मचारी बिना मंजूरी के जिला मुख्यालय नहीं छोड़ सकते हैं और न ही अवकाश पर जा सकते हैं। किसी भी प्रकार का आदेश आगामी आदेशों तक मंजूर नहीं किया जाएगा। अगर किसी को इमरजेंसी में अवकाश लेना है तो महानिदेशक की मंजूरी के बिना नहीं दिया जाएगा.
एयरफोर्स कर चुकी है अभ्यास 3 महीने पहले हिसार एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना रिहर्सल कर चुकी है। यह रिहर्सल 5 फरवरी से 7 फरवरी तक हुई थी। सिरसा एयरफोर्स स्टेशन के पायलटों ने 3 दिन तक 2 सुखोई विमानों के जरिए ट्रेनिंग यहां की थी और हिसार एयरपोर्ट के रनवे की क्षमता को परखा था।
इसके बाद पूरी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी थी। हिसार शहर में बना रनवे काफी अहम माना जा रहा है। इससे सिरसा और अंबाला के बेस के साथ-साथ वायुसेना को भी मजबूती मिलेगी। इसके अलावा दिल्ली भी हिसार से काफी नजदीक है। पंजाब से हिसार की दूरी भी काफी कम होगी। इस रनवे का इमरजेंसी में इस्तेमाल हो सकेगा।
- With inputs from agencies