प्रदेश की नर्सों को हरियाणा सरकार का तोहफ़ा, यूरोपीय देशों में भेजी जाएंगी नर्सें, इच्छुक आवदेकों को मिलेगा शानदार मौका !
चंडीगढ़: यूरोपीय देशों में नसों की मांग बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार हरियाणा से नर्सों को यूरोपीय देशों में भेजने की तैयारी कर रही है। जो नर्सें यूरोपीय देशों में जाकर नौकरी करना चाहती हैं उन्हें हरियाणा सरकार भेजने में मदद करेगी हरियाणा सरकार नसों को क एचकेआरएन के माध्यम से भेजेगी । इससे पहले भी हरियाणा के सैकड़ो युवाओं को सरकार काम के लिए इसराइल भेज चुकी है जहां युवा आराम से कम कर रहे हैं।
सरकार की कोशिश है कि जो युवा विदेश में जाकर काम करना चाहते हैं उन्हें सही तरीके से विदेश भेजा जाए ताकि कोई भी उनके साथ ठगी ना कर सके। जानकारी के अनुसार अब सरकार करीब 2000 नर्सों को यूरोपीय देशों में भेज सकती है ।
इसके अलावा सरकार ने एशियाई पर अरब देशों के लिए हेवी वाहन ड्राइवरों के लिए आवेदन भी मांग रखे हैं।
नर्सों की यूरोपीय देशों में जर्मनी, नीदरलैंड और स्विट्जरलैंड जैसी जगहों में मांग सबसे अधिक है। वहां नर्सों को अच्छा वेतन और लाभ पैकेज मिलने की ज्यादा संभावना है। विशेष रूप से उन नर्सों के लिए रोजगार में लगातार प्रगति करने की संभावना ज्यादा है, जो अंग्रेजी या अन्य यूरोपीय भाषा बोलने में कुशल हैं। राज्य सरकार अपने यहां लगातार नर्सिंग कोर्स को बढ़ावा दे रही है। पिछले साल फरवरी में 1,365 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे.
- With inputs from our correspondent