Haryana : हाईकोर्ट पहुंचे विधायक मामन खान, दायर की याचिका, बोले- नूंह हिंसा मामले में की जा रही उन्हे फंसाने की कोशिश

नूंह हिंसा के मामले में पुलिस जांच का सामना कर रहे कांग्रेस विधायक मामन खान हाईकोर्ट पहुंच गए हैं।

By  Rahul Rana September 12th 2023 04:38 PM

ब्यूरो : नूंह हिंसा के मामले में पुलिस जांच का सामना कर रहे कांग्रेस विधायक मामन खान हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। मामन खान की याचिका पर सुनवाई को लेकर हाईकोर्ट अगले एक या दो दिन में फैसला ले सकता है। आपको बता दें कि नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। इस हिंसा के बाद से ही फिरोजपुर-झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान पुलिस के निशाने पर हैं।


गौरतलब है कि गृहमंत्री अनिल विज खुद विधानसभा के भीतर यह बयान दे चुके हैं कि नूंह में हुई हिंसा के पीछे कांग्रेस की साजिश है। इस हिंसा के मास्टर माइंड मामन खान हैं। मामन खान को पुलिस की एसआईटी ने जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया हुआ है। मामन खान तीन अवसरों पर एसआईटी के समक्ष पेश नहीं हुए।


एसआईटी के समक्ष पेश होने की बजाय मामन खान ने सोमवार को अपने वकील के माध्यम से हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में याचिका दायर की है। अब रजिस्ट्री शाखा जांच के बाद इसे सुनवाई के लिए दाखिल करेगी या फिर याचिका के दस्तावेजों में खामियों के चलते उन्हें वापस लौटाया जाएगा, इसके बारे में अगले एक-दो दिन में स्थिति साफ होगी।

Related Post