आज से 13 देशों के 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के अध्ययन दौरे की मेज़बानी करेगा हरियाणा विधानसभा, स्पीकर और सीएम करेंगे मुलाकात
इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने वाले सभी सदस्य कानून के विशेषज्ञ हैं. दरअसल इन सभी को 36 वें अन्तर्राष्ट्रीय विधायी प्रारूपण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत लोकसभा में प्रशिक्षण के बाद हरियाणा विधानसभा से जोड़ा गया है
Baishali
April 16th 2025 01:08 PM

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा आज से 13 देशों के 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के अध्ययन दौरे की मेज़बानी करने जा रहा है. ऐसा पहली बार हो रहा है. विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण और सीएम नायब सिंह सैनी विधान परिसर में प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे. 

आपको बता दें कि इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने वाले सभी सदस्य कानून के विशेषज्ञ हैं. दरअसल इन सभी को 36 वें अन्तर्राष्ट्रीय विधायी प्रारूपण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत लोकसभा में प्रशिक्षण के बाद हरियाणा विधानसभा से जोड़ा गया है. लोकसभा ने 16 से 21 अप्रैल तक 6 दिवसीय प्रशिक्षण का दायित्व अब हरियाणा विधानसभा को सौंपा है.
जिन देशों के अधिकारी इस दौरे पर आएंगे उनमें कोट, डी-आइवर, इक्वेडोर, ग्वाटेमाला, होंडुरस, मालदीप, मंगोलिया, नाइजर, नाइजीरिया, तंजानिया, ज़िम्बाब्वे, जाम्बिया, म्यांमार व श्रीलंका शामिल हैं. हालांकि इस शिष्टमंडल के साथ लोकसभा के 10 वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.