हिमाचल में भारी बारिश ने मचाई तबाही, बीते 24 घंटो में 5 लोगों की मौत, 3 NH समेत 736 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में 2 दिनों से हो रही भारी बारिश से तबाही मची हुई है। बीते 24 घंटो में भारी बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन से तीन एनएच समेत 736 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई है।

By  Rahul Rana July 9th 2023 02:13 PM

ब्यूरो : हिमाचल प्रदेश में 2 दिनों से हो रही भारी बारिश से तबाही मची हुई है। बीते 24 घंटो में भारी बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन से तीन एनएच समेत 736 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई है। जबकि 5 लोगों की इस दौरान मौत भी हो चुकी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कल तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिसे देखते हुए सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।



सरकार में राजस्व व बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि बीते कल से हो रही भारी बारिश के कारण प्रदेश के अलग अलग जिलों से नुकसान की खबरें आ रही है और अगले 24 घंटो में भी भारी बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को अलर्ट पर रहने के आदेश दे दिए हैं। भारी बारिश के कारण प्रदेश को करोडों रूपए का नुकसान हुआ है।



वहीं दूसरी तरफ पिछले लगभग 52  घंटे से लगातार बारिश होने से सिरमौर जिले के  गिरिपार क्षेत्र में खूब तबाही मचा रखी है । बारिश से आम लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । नौहराधार, हरिपुरधार, संगडाह आदि का राज्य व  जिला मुख्यालय नाहन से संपर्क टूट गया है तमाम मुख्य व संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए है वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है सभी निजी व सरकारी बसे अपने गंतव्य तक नही पहुंच पाई वहीं कई स्थानों पर घरों के आगे से भूस्खलन हो रहा है । जिससे भवनों को खतरा पैदा हो गया है। 



नौहराधार के साथ एक चार मंजिला भवन के आगे भूस्खलन हुआ है । वहीं कई निर्माणाधीन भवन मकानों में मलबा आने से दरारें आ गई। लगातार हो रही  बारिश ने इस कदर कहर बरपाया कि आम लोग सहम उठे है । स्थानीय प्रशासन ,पुलिस व लोक निर्माण विभाग अलर्ट पर है ।

Related Post