Himachal: पिछले 35 सालों से देसी जड़ी बूटियों के इस्तेमाल से बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज कर रहे हैं जोगिंदरनगर के गुड्डू राम

नोहली पंचायत के अव्वल बनारू गांव के खेम सिंह उर्फ गुड्डू राम पिछले 35 वर्षों से बिना किसी लालच के दूर-दूर से बीमारियों से दुखी हो आने वाली जनता की निस्वार्थ भाव से उनका इलाज कर सेवा कर रहे हैं।

By  Rahul Rana July 25th 2023 04:14 PM

मंडी : आज की दुनिया में बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करते हैं । ऐसा ही उदाहरण है हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के अव्वल बनारु गांव के गुड्डू राम का। नोहली पंचायत के अव्वल बनारू गांव के खेम सिंह उर्फ गुड्डू राम पिछले 35 वर्षों से बिना किसी लालच के दूर-दूर से बीमारियों से दुखी हो आने वाली जनता की निस्वार्थ भाव से उनका इलाज कर सेवा कर रहे हैं।

गुड्डू बताते हैं कि वे पिछले 35 वर्षों से अपने गांव अव्वल बनारू में प्रदेश ही नहीं बल्कि प्रदेश के बाहर से भी आने वाले लोगों जिन्हें शुगर माइग्रेन,सर्वाइकल, कान का बहना,पीलिया,नाभि खिसकना,हड्डी टूटना, खिसकना, धात,साटीका,बबा सिर,डिस्क व नसों सम्बंधित समस्या सहित अनेकों बीमारियों का देसी जड़ी बूटियों के माध्यम से निशुल्क इलाज करते हैं। 


जोगिंदरनगर परिषद से जब हरजीत वर्मा ने बताया कि जब वे अपनी रीड की हड्डी में पड़े गैप से दुखी होकर किसी के बताए अनुसार बनारू पहुंचे तो उन्हें पहली बार में ही पीठ की दर्द में काफी आराम मिला। उन्होंने बताया कि इससे पहले वह अपने इस बीमारी के चलते काफी समय से दवाइयां ले रहे थे परंतु उन्हें अपनी पीठ की दर्द में आराम नहीं मिला। हरजीत ने गुड्डू राम का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज हमारे प्रदेश में बहुत कम लोग ऐसे हैं जो इस प्रकार से अपनी देसी जड़ी बूटियों का इस्तेमाल करके लोगों की निस्वार्थ भाव से जन सेवा कर रहे हैं।


Related Post