जोगिंदरनगर उपमंडल के खरोण गांव में बादल फटने से हुई भारी लैंडस्लाइडिंग, टेंटों में रहने को मजबूर हुए लोग

मंडी के जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कस के खरोण गांव में बादल फटने से चारों और मलबा ही मलबा भर गया है। लोग अपने- अपने घरों को छोड़कर बाहर टेंट लगाकर रहने को मजबूर हो गए हैं ।

By  Rahul Rana July 19th 2023 03:58 PM

ब्यूरो : मंडी के जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कस के खरोण गांव में  बादल फटने से चारों और मलबा ही मलबा भर गया है। लोग अपने- अपने घरों को छोड़कर बाहर टेंट लगाकर रहने को मजबूर हो गए हैं । 

खरोण गांव  के स्थानीय निवासी कृष्ण ने बताया कि बीती रात से ही लेंड स्लाइडिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है।  सुबह से उन्होंने अपने घरों को खाली किया  और अपने घरों से दूर अस्थाई टेंट लगाकर अपने साथ जरूरतमंद समान साथ में ले आए हैं  । 






उन्होंने सरकार वह  प्रशासन से मांग की कि उन्हें  रहने के लिए सुरक्षित स्थान व्यवस्था करें और साथ ही आर्थिक मदद करें।


Related Post