Himachal : धर्मशाला से परिवार के साथ मैच देखकर घर लौट रहा था युवक, 200 फीट गहरी खाई में गिरने से हुई मौत

धर्मशाला से मैच देखकर घर लौट रहे एक युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान अमित कुमार (32) पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव व डाकघर गोंदपुरा बुल्ला तहसील हरोली जिला ऊना के रूप में की गई है।

By  Rahul Rana October 29th 2023 01:55 PM

ब्यूरो :  धर्मशाला से मैच देखकर घर लौट रहे एक युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान अमित कुमार (32) पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव व डाकघर गोंदपुरा बुल्ला तहसील हरोली जिला ऊना के रूप में की गई है।

थाना प्रभारी कांगड़ा संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत शाम करीब 8.30 बजे अमित कुमार अपने परिवार के साथ धर्मशाला में क्रिकेट मैच देख कर वापस घर ऊना जा रहा था। 


कांगड़ा बाईपास के पास कांगड़ा घाट में वह गाड़ी खड़ी कर जब लघुशंका करने के लिए रुका तो पैर फिसलने के चलते 200 फिट गहरी खाई में गिर गया। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। 

पुलिस कर्मियों ने खाई में उतरकर युवक को बाहर निकाला और उसे डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा पहुंचाया। यहां डाॅक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। रविवार को शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।

Related Post