शिमला की चुड़ैल बावड़ी जहां रात को उलटे पांव सफेद कपड़ों में दिखती है महिला, हर कोई खाता है खौफ

इस सड़क पर अकसर हादसे होते रहते हैं। इन सड़क हादसों तक को लोग चुड़ैल बावड़ी से जोड़ कर देखते हैं। ऐसी किवदंती है कि सफेद साड़ी में लंबे बालों वाली महिला इस सड़क पर दिखती है।

By  Rahul Rana June 14th 2023 12:42 PM

शिमला : हिमालय की गोद में बसा हिमाचल प्रदेश अपने सुरम्य परिदृश्य, बर्फ से ढके पहाड़ और शांत घाटियों के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन कई ऐसे स्थान है जो असाधारण गतिविधियों, रहस्यमयी  व भूत प्रेत की कहानियों के लिए जाने जाते हैं। ऐसी ही एक डरावनी कहानी छोटा शिमला से नवबहार की ओर जाने वाली सड़क स्थित चुड़ैल बावड़ी की है।


इस सड़क पर अकसर हादसे होते रहते हैं। इन सड़क हादसों तक को लोग चुड़ैल बावड़ी से जोड़ कर देखते हैं। ऐसी किवदंती है कि सफेद साड़ी में लंबे बालों वाली महिला इस सड़क पर दिखती है। ऐसा भी कहा जाता है कि यहाँ रात या दोपहर में अपने आप वाहनों की गति धीमी हो जाती है। एक महिला रात वाहनों से लिफ्ट मांगती है।


यदि कोई उसे लिफ्ट न दे महिला कार के साथ-साथ दौड़ते हुए कार की पिछली सीट पर बैठ जाती है और हादसे हो जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि ब्रिटिश काल में शिमला के इसी जगह जंगल में एक महिला की हत्या कर दी गई थी। तब से इस जगह को चुड़ैल बावड़ी के नाम से जाना जाता है। हालांकि यहाँ अब बाबड़ी की जगह पेयजल योजना बन गई है। ये हक़ीक़त है या अफवाह ये कह पाना मुश्किल है, लेकिन मीनाक्षी चौधरी की किताब "Ghost Stories of Shimla Hills" में इसका जिक्र मिलता है।


Related Post