प्रदेश में बारिश का कहर जारी, सोलन जिले में अब तक हुआ 14.50 करोड़ रुपए के करीब का नुकसान

लगातार बारिश होने से अब तक सोलन जिले में करीब 14.50 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

By  Rahul Rana July 1st 2023 12:40 PM

सोलन : हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। बारिश से नुकसान के मामले भी लागतार सामने आ रहे है। कहीं सड़कों के धंसने और कहीं पेजयल पाइपों  के टूटने के मामले सामने आ रहे है। तो कहीं पर भूस्खलन से कई जगज पर नुकसान देखने को मिला है।


लगातार बारिश होने से अब तक जिले में करीब 14.50 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। एडीसी सोलन अजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 7-8 दिनों से हो रही बारिश के चलते जिला में भी नुकसान देखने को मिला है। जिसमे पीडब्ल्यूडी विभाग को करीब पौने सात करोड़ और आईपीएच विभाग को करीब सात करोड़ का नुकसान आंका गया है।


इसी के साथ जिला में फसलों और मवेशियों का नुकसान भी देखने को मिला है। जिसमें फसलों को करीब 55 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में लोगों से नदी नालों से दूर रहने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि जिला में पंचायत स्तर तक आपदा मित्रों को अलर्ट पर रखा गया है। ताकि यदि कोई बड़ा हादसा होता है तो राहत बचाव कार्य समय रहते चलाया जा सके।


Related Post