HP News: सिरमौर में दर्दनाक हादसा, 80 मीटर खाई में गिरा टिप्पर, 2 लोगों की मौत
ब्यूरोः हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल जिले के रजाना गांव के पास एक टिप्पर खाई में गिर गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा।
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 10 बजे टिप्पर माइना से रजाना की ओर जा रहा था। इस टिप्पर में देवेंद्र और रामानंद सवार थे। अचानक रजाना गांव के पास टिप्पर अनियंत्रित होकर 80 मीटर खाई में गिर गया। टिप्पर के गिरने की आवाज सुनकर गांववासी मौके पर पहुंचे। बाद में लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू में लग गए और दोनों लोगों को गंभीर घायल हालत में ददाहू अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना इनके परिजनों को दी गई और पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
इस हादसे को लेकर DSP मुकेश कुमार ने बताया कि रजाना गांव के पास एक टिप्पर खाई में गिर गया था। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।